Select Date:

01 मार्च 2022

Updated on 01-03-2022 04:48 PM
दिन - मंगलवार, विक्रम संवत - 2078 , शक संवत -1943, अयन - उत्तरायण ऋतु - वसंत ऋतु *मास - फाल्गुन पक्ष - कृष्ण तिथि - चतुर्दशी 02 मार्च रात्रि 01:00 तक तत्पश्चात अमावस्या नक्षत्र - श्रवण 02 मार्च रात्रि 03:48 तक तत्पश्चात शतभिषा योग - परिघ सुबह 11:18 तक तत्पश्चात शिव राहुकाल - शाम 03:47 से शाम 05:15 तक सूर्योदय - 07:00 सूर्यास्त - 18:41 दिशाशूल - उत्तर दिशा में व्रत पर्व विवरण - महाशिवरात्रि व्रत, रात्रि- जागरण, शिव-पूजन (निशीथकाल: रात्रि 12:26 से 1:15 तक) पहर :- प्रथम शाम 6:43 से, द्वितीय: रात्रि 9:43 से, तृतीय: मध्य रात्रि 12:51 से, चतुर्थ 2 मार्च प्रातः 3:55 से)
विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम कैसा रहेगा यह वर्ष पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी I
आज का राशिफल
मेष : इस मंगलवार आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. अपने और पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें.पैतृक सम्‍पत्ति पर ध्‍यान दें. व्‍यापार में कोई नई शुरुआत न करें. कोर्ट-कचहरी के चक्कर में न पड़ें.अपनी प्रतिभा से आप लोगों को प्रभावित करेंगे. अगर आप सूझ-बूझ से काम लेंगे तो अतिरिक्त धन कमा सकते हैं.

वृषभ: आज आपको भाग्य का समर्थन मिलेगा. कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आएगी. साथ ही आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामले आपके पक्ष में रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों का किसी सहयोगी से विवाद हो सकता है इसलिए सावधान रहें.

मिथुन: मंगलवार का दिन आपके लिए अपने पसंदीदा काम करने का होगा. छात्रों के मन में पढ़ाई को लेकर नई ऊर्जा आएगी. अपने विचारों से दूसरों को सहमत करने में आप सफल रहेंगे. परिवार के बड़ों को धन लाभ हो सकता है. सूझ-बूझ की कमी से आप अच्छे अवसर गंवा सकते हैं. 

कर्क : मनचाहा काम मिलने से आप प्रसन्न होंगे. रुपये-पैसे के लेनदेन में सावधानी रखें. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपको लाभ होगा. साथ ही रोजगार की दिशा में प्रगति होगी. आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा. 

सिंह : इस मंगलवार दैनिक कार्यों में आपको सफलता मिलने के आसार बन सकते हैं. दूसरों पर से ध्यान हटाकर अपने ऊपर ज्यादा फोकस करें. आपको अचानक कहीं से धनलाभ हो सकता है. जो लोग कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रहे हैं उन्हें कोई बड़ा फायदा होगा.

कन्या: आज आप पर काम का बोझ ज्यादा हो सकता है. बिजनेस में मार्केटिंग संबंधी कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं. साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपका भूमि-भवन और वाहन खरीदने का मन बनेगा. सीनियर्स आपके किसी काम से खुश हो सकते हैं. 

तुला : मंगलवार का दिन आपके लिए  बहुत अच्छा परिणाम देने वाला है. लोगों के प्रति आपकी निकटता बढ़ जाएगी. साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे विकल्प की तलाश पूरी होगी. बिजनेस में मिले नए कॉन्ट्रैक्ट से आपको फायदा होगा. प्रेम-प्रसंग में युवाओं को सफलता मिलेगी.

वृश्चिक : आज  के दिन आप कुछ मीठा खाकर ही घर से बाहर निकलें. आपकी सफलता का स्तर अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा रहेगा. पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए. साथ ही शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. 

धनु : आज करियर के मामले में युवाओं को कुछ बड़ी सफलता मिल सकती है. आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके काम को नई पहचान मिल सकती है. इस मंगलवार अगर आप रणनीति बनाकर निवेश करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी. कीटनाशक का कारोबार करने वालों की बिक्री अधिक होगी. 

मकर : मंगलवार का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा. घरवालों के सहयोग से आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. बिजनेस में मार्केटिंग संबंधी कामों को ज्यादा महत्व दें. भौतिक संसाधनों को संगठित करने में व्यय हो सकता है. 

कुंभ : मंगलवार का दिन बढ़िया रहेगा. कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है. धन का निवेश करने के बारे में आप काफी संजीदगी से विचार करेंगे. व्यापार में लाभ कमाने के लिए इस मंगलवार आपको अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

मीन : मंगलवार का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. खिलौने का कारोबार कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा. युवाओं को बेहतर नौकरी की तलाश रहेगी. इसके अलावा ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद के लिए खड़े रहेंगे. 






अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement