Select Date:

01 फरवरी 2022

Updated on 01-02-2022 01:38 PM
विक्रम संवत-2078 - आनंद,शक संवत-1943 - प्लव,
पक्ष-कृष्ण पक्ष,तिथि - अमावस्या 11:16:50 तक,
महीना अमान्त-पौष,महीना पुर्निमान्त-माघ,दिन- मंगलवार,सूर्योदय-7:8:1,सूर्यास्त-18:15:1, चंद्रोदय-7:19:15,चंद्रास्त-18:26:13,सूर्य राशि - मकर,चन्द्र राशि - मकर,नक्षत्र - श्रावण 19:45:14 तक,योग - व्यतिपात
27:8:22 तक,करण - नाग 11:17:50 तक,दिशाशूल- उत्तर,ऋतू - शिशिर,अयन - उत्तरायण ।

शुभ काल
अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:02 PM
अमृत काल - 10:18 AM – 11:45 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:34 AM – 06:22 AM

अशुभ अवधि
राहु कालं-15:28:16 to16:51:39
यंमघन्त कालं-09:54:45 to11:18:08
गुलिकालं-12:41:31 to14:04:53

विशेष (मौनी अमावस्या)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास की अमावस्या तिथि यानी मौनी अमावस्या स्नान 1 फरवरी के दिन होगा. मान्यता है मौनी अमावस्या के दिन गंगा का जल अमृतमय हो जाता है, इस कारण इस दिन गंगा स्नान सबसे महत्वपूर्ण होता है. मौन रखकर पवित्र नदी में स्नान करने वालों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

मौनी अमावस्या को सभी अमावस्या में सबसे बड़ी माना जाता है. अमावस्या की तिथि भगवान विष्णु को काफी प्रिय है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधिवत भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन की प्राप्ति होती है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है।
 
आज का राशिफल

मेष:आपके लिए आज का दिन लाभ देने वाला है।धन के मामले में आज कहीं से शुभ समाचार प्राप्‍त होगा तो वहीं मिथुन राशि वालों के लिए सलाह है कि किसी को पैसा उधार न दें।  काफी समय से कुछ निजी और घरेलू मसले आपके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। अभी तक आप अपनी आमदनी और कोष के स्रोत मजबूत करने में जुटे हुए थे। आज आपको धन के मामले में कहीं से शुभ समाचार प्राप्‍त होगा।

वृषभ:आपकी चिंताओं के कुछ बहुमुखी आयाम हैं। एक ओर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं तो दूसरी तरफ जमीन जायदाद और अन्य लेनदेन के मसले भी पेंडिंग पड़े हैं। आज धन के मामले में आपको कहीं से भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा और रुके पैसे मिलने की उम्‍मीद है।

मिथुन:इस वक्त आपको अपने घटे हुए कोष को लेकर चिंता हो रही है। अनाप-शनाप खर्च करने से आपकी देनदारी बढ़ सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और अपने को दाता साबित करने के लिए उधार न दें। आपका पैसा फंस सकता है।

कर्क:आप काफी समय से अपने कामकाज या कारोबार को लेकर चिंतित हैं, तो इस वक्त आपको जो मौका मिल रहा है उसे न गंवाएं। किसी न किसी व्यवसाय या अनुबंध से जुड़े रहेंगे, तो भाग्य साथ देता रहेगा।

सिंह:आज भाग्‍य का आपको भरपूर साथ प्राप्‍त होगा। हो सकता है आज आप किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट कचहरी के चक्कर से निकलना चाहते हैं। अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभालकर रखें। कोई मौका आज आपको धन के मामले में मिल सकता है।

कन्या:यह अच्छी बात है कि किसी नेतृत्व के मामले में लोग आपको आगे करना चाहते हैं, लेकिन आप जहां तक हो सके वाद विवाद और बहसबाजी से दूर ही रहें। ऑफिस में अपने काम पर फोकस करें तो आप फायदे में रहेंगे।

तुला:आज के दिन आपका व्यय भार बढ़ेगा। परिवार के किसी अहम मुद्दे को लेकर घर में बहसबाजी हो सकती है। कुछ हद तक लोगों की भी आपको चिंता करनी होगी।

वृश्चिक:किसी मामले में अगर आप कुछ ज्यादा बोल जाते हैं तो लोगों को आपकी पीठ पीछे आलोचना करने का अवसर मिल जाता है। बेहतर होगा आप कम बोलें और कामकाज के सिस्टम को अपनी नजर में रखें। धन और दौलत के मामले में भाग्‍य का साथ आपको मिलेगा।

धनु:आप हमेशा ही मध्यस्थता करने में सफल माने जाते हैं। आज भी किसी महत्वपूर्ण जगह पर आपका बीच में कूद पड़ना सफल हो जाए। अपने खर्च के लिए स्वअर्जित धन का ही इस्तेमाल करें। आज आपको पैसों के मामले में कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है।

मकर:आज भाग्‍य आपका साथ देगा और धन के मामले में आपको आज अच्‍छी खबर सुनने को मिल सकती है। सभी प्रकार के पत्रों का जवाब दें। एक तरफ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं तो दूसरी तरफ लाभ के नए-नए ऑफर भी आपको मिल रहे हैं।

कुंभ :आज जब कभी भी किसी काम को समय पर करने में कटिबद्ध रहते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। लोगों के बीच आपकी छवि भी एक काम के आदमी की तरह है। भाग्‍य का साथ मिलने से आपको धन की प्राप्ति होगी और खुशियों का आगमन होगा।

मीन: काफी समय बाद आज आप राहत और प्रसन्नता अनुभव करेंगे। आपका बिगड़ा शरीर भी कुछ हद तक ठीक से चलता नजर आएगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति शांत और अपने काम में लगी हुई नजर आएगी। किसी मामले में आज आपके फैसले की दाद दी जाएगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement