गुरु नानक जयंती पर 15 नवंबर को शेयर मार्केट खुलेगी या नहीं? इस साल कई दिन रहेगी छुट्टी, नोट कर लें तारीख
Updated on
13-11-2024 01:10 PM
नई दिल्ली: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए जरूरी है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। इसे गुरुपर्व के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भारत समेत दुनिया के कई देशों में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। देश के कई राज्यों में सरकारी दफ्तर बंद रहे हैं। वहीं आपको पता होना चाहिए कि गुरु नानक जयंती पर शेयर मार्केट खुलेगी या बंद रहेगी।
शेयर मार्केट में कब छुट्टी रहती है, इसे लेकर BSE और NSE साल का कैलेंडर जारी करते हैं। शेयर मार्केट हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बंद रहती है। इसके अलावा राष्ट्रीय अवकाश और विशेष मौके पर भी मार्केट को बंद रखा जाता है। इस समय मार्केट में किसी भी तरह का कोई कारोबार नहीं होता।
15 नवंबर को छुट्टी रहेगी या नहीं?
BSE और NSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी। इस दिन किसी भी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
ऐसे में देखा जाए तो इस हफ्ते शेयर मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहेगी। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर कोई कारोबार नहीं होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार के चलते मार्केट बंद रहेगी।
इस साल दो छुट्टी और होंगी
शनिवार और रविवार के अलावा शेयर मार्केट इस साल कामकाजी दिनों में दो दिन और बंद रहेगी। शेयर मार्केट में 20 नवंबर और 25 दिसंबर को कोई कारोबार नहीं होगा।
20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं। इस दिन पूरे महाराष्ट्र में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में शेयर मार्केट पूरी तरह बंद रहेगी। BSE और NSE पर किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।
कैसी है शेयर मार्केट की स्थिति?
पिछले काफी समय से शेयर मार्केट में गिरावट जारी है। आज बुधवार को भी मार्केट में गिरावट आई। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स में 460 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी। वहीं निफ्टी भी 170 से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
इस गिरावट के साथ 78 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले एक महीने में सेंसेक्स में 4.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एक महीने में निफ्टी में भी तगड़ी गिरावट आई है। यह 5.50 से ज्यादा गिर गया है।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…
नई दिल्ली: सोमवार को सुबह-सुबह ही बाजार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आईं। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आई तो वहीं दूसरी ओर सोना धड़ाम हो गया। एमसीएक्स पर जून वायदा…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हो गया। उसके बाद आज दोनों देशों के शेयर मार्केट में भारी तेजी देखी जा रही है। भारत में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस युद्ध में चीन ने पाकिस्तान का भरपूर साथ दिया। पाकिस्तान ने भी इसके लिए चीन का धन्यवाद दिया है। चीन जहां पाकिस्तान…
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच अडानी पावर के शेयर में सोमवार को 7% की बढ़त देखी गई। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 552…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को देश के सभी एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में भारत के…
नई दिल्ली: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच बर्फ पिघलती हुए दिख रही है। हाल ही में दोनों देशों के अधिकारी स्विट्जरलैंड के जेनेवा में मिले।अमेरिका ने दावा…