ईरान और इजरायल के बीच पुल बनेगा भारत? नेतन्याहू ने दिल्ली के जरिए खामेनेई तक पहुंचाया मैसेज, राजदूत का खुलासा
Updated on
04-10-2024 01:59 PM
तेहरान: इजरायल ने भारत के जरिए से ईरान को मैसेज भेजा है, इस मैसेज में तेहरान से संयम और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। भारत में इजरायल के राजदूत रुबिन रूबेन अजहर ने बताया है इजरायल ने जिन देशों के जरिए ईरान को संदेश भेजा है, उनमें भारत भी है। उन्होंने कहा कि ईरान के हालिया हमले तनाव को बढ़ाने वाले हैं, ऐसे में हमने उनको चेताया है। फर्स्टपोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में रुबिन ने ये बात कही है।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रुबिन ने कहा कि हमने भारत समेत कई देशों के जरिए संदेश भेजे है। हमने ईरान से कहा है कि उन्हें इजरायल पर हमला नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी उसे बहुत बड़ी कीमत चुकान होगी। इजरायली राजदूत के इस बयान से माना जा रहा है कि संघर्ष को कम करने में भारत की भूमिका अहम हो सकती है। भारत के ईरान और इजरायल दोनों से सामान्य संबंध हैं।
ईरान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़े: रुबिन
रुबिन ने आगे कहा, 'इजरायल लंबे समय से ईरान के हमले झेल रहा है, ये हमले तेहरान की इजरायल को खत्म करने की विचारधारा से प्रेरित है। इस पर दुनिया का भी ध्यान कम गया है। तेहरान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दबाव का डालना निराशाजनक है।' हालांकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख की सराहना की।
अल जजीरा ने एक ईरानी अधिकारी के हवाले से कहा है कि तेहरान ने कतर के माध्यम से अमेरिका तक संदेश भेजा है। इस संदेश में ईरान ने अमेरिका से कहा है कि इजरायल की ओर से लगातार हमलों के बावजूद हमने संयम रखा और टकराव को टालने की कोशिश की लेकिन अब एकतरफा संयम का दौर खत्म हो गया है। हम किसी भी नए इजरायली हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…