पतंजलि फूड्स के शेयरों में क्यों निवेश की सलाह दे रहा है यह ब्रोकरेज? टारगेट प्राइस जान लीजिए
Updated on
04-07-2024 11:40 AM
नई दिल्ली: ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों को लेकर बुलिश है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कंपनी के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2,144 रुपये दिया है। पहले पतंजलि फूड्स रुचि सोया इंडस्ट्रीज के रूप में जानी जाती थी। यह देश की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक है। कंपनी बाबा रामदेव और बालकृष्ण के नेतृत्व वाले पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा है, जो हरिद्वार में स्थित भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है।
बीएसई पर पतंजलि फूड्स के शेयर आज 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 1,632.05 रुपये पर बंद हुए। इसने सत्र की शुरुआत 1,692.40 रुपये पर तेजी के साथ की। यह ऊंचे में 1,698.05 रुपये तक गया। नीचे में इसने 1,625.10 रुपये तक गोता लगाया। 1 जुलाई को FMCG कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसके बोर्ड ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से किए गए संपूर्ण गैर-खाद्य व्यवसाय उपक्रम के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। इसमें हेयर केयर, स्किन केयर, डेंटल केयर और होम केयर बिजनेस शामिल है।
क्या बता रहे हैं टेक्निकल रेशियो?
बीएसई पर रेगुलेटरी फाइलिंग में पतंजलि फूड्स ने कहा, '... संपूर्ण गैर-खाद्य व्यवसाय उपक्रम यानी बालों की देखभाल, त्वचा की देखभाल, दंत चिकित्सा और घरेलू देखभाल का अधिग्रहण पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से किया जाता है।'
पतंजलि फूड्स का बीएसई पर 58,900.18 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है। बीएसई पर FMCG कंपनी के वित्तीय स्नैपशॉट में 3 जुलाई तक प्रति शेयर आय (EPS) 21.14 रुपये, प्रति शेयर नकद आय (CEPS) 28.56 रुपये, प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (PE) 78.52, प्राइस-टू-बुक रेशियो (PB) 5.89 और इक्विटी पर रिटर्न (ROE) 7.50 शामिल है।
कैसा है रहा है रिटर्न?
पतंजलि फूड्स BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, FMCG कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 11.39 फीसदी बढ़े हैं। पिछले तीन महीनों में इनमें 15.90 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक साल में शेयर 37.30 फीसदी बढ़ा है। पतंजलि फूड्स के शेयरों में पिछले एक साल में 37.30 फीसदी और पिछले दो सालों में 53.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई पर पतंजलि फूड्स के शेयरों का 52 हफ्तों का दायरा 1,769.15 रुपये - 1,166.65 रुपये है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…