जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के फैसले के बाद देश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आया है। बाइडन के हटने के बाद इस बात की चर्चा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से अब डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने के लिए कौन चुनाव मैदान में उतरेगा। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है। हाल ही में बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का नाम भी उछला है। हालांकि ये मीडिया रिपोर्ट ही हैं, बराक या मिशेल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।