भारत के साथ खेल क्यों कर रहा अमेरिका, 'उड़ता टैंक' देने में कर रहा देरी, जानें अपाचे हेलिकॉप्टर का इंतजार कब खत्म होगा
Updated on
09-09-2024 05:18 PM
वॉशिंगटन: भारतीय सेना को अमेरिकी बोइंग अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टरों का पहला बैच इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में मिल सकता है। इस हेलिकॉप्टर की मारक क्षमता के चलते इसे उड़ता टैंक भी कहा जाता है। लंबे इंतजार और कई असफलताओं के बाद यह होने जा रहा है, जिसने भारत के रक्षा बलों की परिचालन तत्परता को प्रभावित किया है। द संडे गार्जियन ने रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुरुआत बैच में तीन अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होने की उम्मीद है। बाकी तीन हेलिकॉप्टर पहले बैच की डिलीवरी के तीन से चार महीने बाद भारत आने का अनुमान है। हालांकि, बोइंग के इतिहास को देखते हुए इस डिलीवरी की सफलता को लेकर भारतीय अधिकारी उम्मीद के साथ सतर्क भी हैं।
फरवरी में 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान इन हेलिकॉप्टरों की खरीद को लेकर डील फाइनल हुई थी। सौदे पर हस्ताक्षर के समय बोइंग ने फरवरी 2024 तक सभी छह हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी करने की प्रतिबद्धता जताई थी, जो कि पूरी हो चुकी है। अब नई समयसीमा में भी काफी देरी होने की संभावना है। अगर बोइंग फरवरी 2025 की नई वादा की गई डिलीवरी तिथि को पूरा करने के लिए तेजी से काम नहीं करती, तो हेलिकॉप्टरों के मूल समयसीमा के कम से कम एक साल बाद तक पहुंचने की संभावना नहीं है।
हेलिकॉप्टर देरी से मिलना झटका
इन एडवांस हेलिकॉप्टरों के देरी से पहुंचने को भारत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसे में समझौतों में डिलीवरी पर देरी के लिए जुर्माने का प्रावधान किया जाता है। हालांकि, इस मामले में यह साफ नहीं है कि समयसीमा को पूरा न कर पाने के लिए बोइंग पर कोई आर्थिक दंड लगाया जाएगा या नहीं।
भारत को पहले मिल चुके हैं 22 अपाचे
भारतीय सेना ने राजस्थान के जोधपुर में नए स्थापित 451 एविएशन स्क्वाड्रन के साथ इन हेलीकॉप्टरों को तैनात करने की योजना बनाई थी। इस स्क्वाड्रन को मार्च 2024 में इन हेलीकॉप्टरों को हासिल करने की उम्मीद के साथ बनाया गया था। भारतीय वायु सेना ने सितंबर में अपाचे हेलिकॉप्टरों को लेकर एक अलग सौदा किया था। इसके तहत भारत को 22 अपाचे मिल चुके हैं, जिसमें आखिरी हेलिकॉप्टर जुलाई 2021 में डिलीवर किया गया था। अपाचे हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल मिस्र, ग्रीस, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, जापान, कोरिया, कुवैत, नीदरलैंड, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम समेत 18 देश शामिल हैं। भारत इन हेलिकॉप्टरों का संचालन करने वाला 16वां देश था। पिछले महीने पोलैंड अपाचे हेलिकॉप्टर हासिल करने वाला नवीनतम देश बन गया। इसके साथ ही अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को अपाचे हेलिकॉप्टरों के लिए मंजूरी दे दी।
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के बजाय चीन की यात्रा करने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने इसे बेतुका बताया। काठमांडू टाइम्स के मुताबिक ओली 2…
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने 16 नवंबर को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। 18 नवंबर को ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश की तरफ से जारी…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में गुरुवार को एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। घटना खैबर पख्तूनख्वा के…
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय गुयाना दौरे पर हैं। दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को वे गुयाना की संसद को संबोधित करने पहुंचें। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा…
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के…
यूक्रेन पर मिसाइल हमले के कुछ ही घंटे बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक देश के नाम संबोधन दिया। रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि पश्चिमी हमले के जवाब…