भारत के साथ खेल क्यों कर रहा अमेरिका, 'उड़ता टैंक' देने में कर रहा देरी, जानें अपाचे हेलिकॉप्टर का इंतजार कब खत्म होगा
Updated on
09-09-2024 05:18 PM
वॉशिंगटन: भारतीय सेना को अमेरिकी बोइंग अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टरों का पहला बैच इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में मिल सकता है। इस हेलिकॉप्टर की मारक क्षमता के चलते इसे उड़ता टैंक भी कहा जाता है। लंबे इंतजार और कई असफलताओं के बाद यह होने जा रहा है, जिसने भारत के रक्षा बलों की परिचालन तत्परता को प्रभावित किया है। द संडे गार्जियन ने रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुरुआत बैच में तीन अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल होने की उम्मीद है। बाकी तीन हेलिकॉप्टर पहले बैच की डिलीवरी के तीन से चार महीने बाद भारत आने का अनुमान है। हालांकि, बोइंग के इतिहास को देखते हुए इस डिलीवरी की सफलता को लेकर भारतीय अधिकारी उम्मीद के साथ सतर्क भी हैं।
फरवरी में 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान इन हेलिकॉप्टरों की खरीद को लेकर डील फाइनल हुई थी। सौदे पर हस्ताक्षर के समय बोइंग ने फरवरी 2024 तक सभी छह हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी करने की प्रतिबद्धता जताई थी, जो कि पूरी हो चुकी है। अब नई समयसीमा में भी काफी देरी होने की संभावना है। अगर बोइंग फरवरी 2025 की नई वादा की गई डिलीवरी तिथि को पूरा करने के लिए तेजी से काम नहीं करती, तो हेलिकॉप्टरों के मूल समयसीमा के कम से कम एक साल बाद तक पहुंचने की संभावना नहीं है।
हेलिकॉप्टर देरी से मिलना झटका
इन एडवांस हेलिकॉप्टरों के देरी से पहुंचने को भारत के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। ऐसे में समझौतों में डिलीवरी पर देरी के लिए जुर्माने का प्रावधान किया जाता है। हालांकि, इस मामले में यह साफ नहीं है कि समयसीमा को पूरा न कर पाने के लिए बोइंग पर कोई आर्थिक दंड लगाया जाएगा या नहीं।
भारत को पहले मिल चुके हैं 22 अपाचे
भारतीय सेना ने राजस्थान के जोधपुर में नए स्थापित 451 एविएशन स्क्वाड्रन के साथ इन हेलीकॉप्टरों को तैनात करने की योजना बनाई थी। इस स्क्वाड्रन को मार्च 2024 में इन हेलीकॉप्टरों को हासिल करने की उम्मीद के साथ बनाया गया था। भारतीय वायु सेना ने सितंबर में अपाचे हेलिकॉप्टरों को लेकर एक अलग सौदा किया था। इसके तहत भारत को 22 अपाचे मिल चुके हैं, जिसमें आखिरी हेलिकॉप्टर जुलाई 2021 में डिलीवर किया गया था। अपाचे हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल मिस्र, ग्रीस, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, जापान, कोरिया, कुवैत, नीदरलैंड, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम समेत 18 देश शामिल हैं। भारत इन हेलिकॉप्टरों का संचालन करने वाला 16वां देश था। पिछले महीने पोलैंड अपाचे हेलिकॉप्टर हासिल करने वाला नवीनतम देश बन गया। इसके साथ ही अमेरिका ने हाल ही में दक्षिण कोरिया को अपाचे हेलिकॉप्टरों के लिए मंजूरी दे दी।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…