किसने बनाया था वो स्ट्रक्चर जो ढह गया?
दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का जो हिस्सा ढहा है उसे जीएमआर ने विकसित किया था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत साल 2008-09 के दौरान बनाई गई थी। जीएमआर ने प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर्स के जरिये यह काम किया था। जीएमआर एयरपोर्ट्स की DIAL में 64 फीसदी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI की 26 फीसदी और Fraport AG Frankfurt Airport Services Worldwide की 10 फीसदी हिस्सेदारी है। जीएमआर आईजीआई के अलावा तीन और एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करती है।L&T को सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि तमाम लोगों को लग रहा था कि छत का जो हिस्सा टूटकर गिरा, उसका निर्माण कंपनी ने ही किया था।