मुंबई से हारने के बाद क्या बोले अजिंक्य रहाणे, इन्हें बताया बर्बादी का जिम्मेदार
Updated on
01-04-2025 01:33 PM
मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा। वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी । मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।
हार के बाद क्या बोले अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे रहाणे ने मैच के बाद कहा, 'सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। जैसा कि मैंने टॉस में बताया था, यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते। इसमें बहुत अच्छा उछाल है। कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है। हमें इस खेल से बहुत तेजी से सीखने को मिला। गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर सके। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बने।
पावरप्ले में ही चार विकेट गिरे
केकेआर ने पावरप्ले में ही चार विकेट खो दिए थे। टीम इससे उबर ही नहीं पाई। कप्तान रहाणे ने आगे कहा- हम लगातार विकेट खोते रहे। पावरप्ले में चार विकेट गिर गए। इसे निकलना और बोर्ड पर अच्छा टोटल लगाना मुश्किल हो गया। आपको उस साझेदारी की जरूरत होती है। आपको अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत होती है।
मैच में क्या क्या हुआ?
अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार और 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाने वाले रियान रिकेलटन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराया। पंजाब के 23 वर्ष के अश्वनी ने आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिये। मुंबई ने इस सत्र में पहली बार वानखेड़े स्टेडियम पर खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया जो इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है। जवाब में इस सत्र में मुंबई से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने 41 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाकर मेजबान टीम को 12 . 5 ओवर में ही दो विकेट खोकर 121 रन तक पहुंचा दिया।
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम…
लखनऊ: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस…
लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी पर जुर्माना लगा है। उन पर यह जुर्माना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद अजीब…
मुंबई: मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अश्वनी कुमार ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया। इस मैच में…