'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच स्क्रीन्स के लिए छिड़ी जंग, टी-सीरीज की CCI से शिकायत, रनटाइम भी आई
Updated on
24-10-2024 12:00 PM
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की रिलीज हो अब बस 8 दिन बचे हैं। दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। दोनों ही फिल्मों को सेंसर बोर्ड के पास क्लीयरेंस के लिए जमा कर दिया गया है। इस बीच सिनेमाघरों में अधिक से अधिक स्क्रीन्स को लेकर मेकर्स में जंग छिड़ी हुई है। 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स टी-सीरीज ने रोहित शेट्टी और 'सिंघम अगेन' के मेकर्स पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है और कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) का दरवाजा खटखटया है। स्क्रीन्स की मारामारी इसलिए भी कि जिस फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स मिलेंगे, शुरुआती दिनों में उसकी कमाई ज्यादा होने के आसार हैं।
'भूल भुलैया 3' को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसे टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार, कृषण कुमार और मुरानी खेतानी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। दूसरी ओर, रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' को रोहित, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
टी-सीरीज चाहती है दोनों को मिले 50-50% स्क्रीन्स
टी-सीरीज ने स्क्रीन के बंटवारे को लेकर CCI से याचिका दायर की है। आरोप है कि 'सिंघम अगेन' के मेकर्स अधिक से अधिक स्क्रीन्स हथियाना चाहते हैं। लेकिन टी-सीरीज का कहना है कि 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों को 50-50% स्क्रीन्स मिलने चाहिए।
मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 60% सीटों पर 'सिंघम अगेन'?
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' के डिस्ट्रीब्यूटर्स PVR पिक्चर्स ने अपने 'पीवीआर-आईनॉक्स' थिएटर्स में 60% से अधिक शोज 'सिंघम अगेन' के नाम कर दिए हैं। इनमें प्राइम टाइम के शोज भी शामिल हैं। इसके अलावा, कुछ सिंगल-स्क्रीन थिएटरों में भी 'सिंघम अगेन' के शोज को प्रमुखता दी जा रही है। उनसे अंदरखाने यह भी कहा गया है कि 'भूल भुलैया 3' को केवल सुबह के समय ही दिखाया जाए।
2012 में करण जौहर से परेशान अजय ऐसे ही पहुंचे थे CCI
मजेदार बात यह है कि अजय देवगन के लिए स्क्रीन्स की यह लड़ाई नई नहीं। खुद अजय साल 2012 में इसी तरह CCI के दरवाजे पर पहुंचे थे। तब उनकी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' दिवाली पर शाहरुख खान और यश चोपड़ा की 'जब तक है जान' के साथ टकरा रही थी। तब अजय देवगन ने करण जौहर और शाहरुख खान पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि उनकी फिल्म को रिलीज के लिए स्क्रीन्स नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण दोनों सुपरस्टार्स और करण जौहर के रिश्ते में भी खटास आई थी, जो कहीं ना कहीं आज भी कायम है।
गिरीश जौहर बोले- स्क्रीन्स का यह खेल बस पहले दो दिन ही चलता है
अब हर किसी की नजर CCI के फैसले पर है। फिल्ममेकर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'इंडस्ट्री में क्लैश कोई नई बात नहीं है। यह मांग और आपूर्ति पर निर्भर है। कोई पहले दो दिनों में अपनी ताकत का इस्तेमाल कर ज्यादा स्क्रीन्स पा भी ले, पर उसके बाद कंटेंट की बारी आती है। अगर दूसरी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो कोई भी मल्टीप्लेक्स और थिएटर अपने आप अपने शोज बदल देते हैं।'
2012 में अजय की शिकायत पर CCI ने क्या किया था?
गिरीश जौहर आगे कहते हैं, 'अजय देवगन के लिए तो यह जीवन चक्र की तरह है। कभी उन्होंने भी इसी तरह की गलत प्रैक्टिस का आरोप लगाया था। वैसे पिछली बार जब 2012 में ऐसा हुआ था तब CCI ने कुछ नहीं किया था। उन्होंने कहा कि बाजार को फैसला करने दें। इस बार भी वह भले ही बीच में कुछ ना कहें, लेकिन बहुत सी चीजों पर ध्यान देना होगा, जैसे कि 'सिंघम अगेन' का बजट 'भूल भुलैया 3' से बहुत अधिक है।'
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का रनटाइम
बहरहाल, इस बीच, दोनों फिल्मों को सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड में जमा कर दिया गया है। 'सिंघम अगेन' की जो कॉपी सबमिट हुई है, उसमें वह 2 घंटे और 30 मिनट (150 मिनट) के रनटाइम की है। जबकि 'भूल भुलैया 3' का रनटाइम 2 घंटे और 39 मिनट (159 मिनट) है। हालांकि, अभी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) इसमें कट लगा सकती है। कुछ जोड़ सकती है। लिहाजा, फाइनल रनटाइम आने में अभी समय है।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का बजट
'सिंघम अगेन' का बजट 'भूल भुलैया 3' के दोगुने से भी अधिक है। रोहित शेट्टी की यह फिल्म 350-375 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। जबकि अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' का बजट 150 करोड़ रुपये है।
'भूल भुलैया 3' की कास्ट
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, अरुण कुशवाहा, मनीष वाधवा, रोज सरदना, कंचन मलिक और प्रंकिता दास प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'सिंघम अगेन' की कास्ट
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में सितारों की पूरी फौज है। इसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, दयानंद शेट्टी, श्वेता तिवारी, सिद्धार्थ जाटव, रवि किशन और कैमियो रोल में सलमान खान भी हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए शूट करेंगी। अपने मजबूत पर्सनालिटी…
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई करती नजर आ रही हैं। दरअसल,…