बीते सोमवार को चाकू से किए गए हमले में साउथपोर्ट में तीन बच्चों की मौत के बाद यह हिंसा भड़क उठी है। इस हमले के बाद ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर झूठी अफवाहें फैल गईं कि हमलावर एक संदिग्ध मुस्लिम शरण चाहने वाला था। इसके बाद दक्षिणपंथियों ने मुस्लिमों को निशाना बनाया है। हालांकि इस वारदात का संदिग्ध 17 वर्षीय एक्सेल रुदाकुबाना बताया गया है, जो ब्रिटेन का ही रहने वाला है लेकिन आप्रवास और मुस्लिम विरोधी प्रदर्शन रुक नहीं रहे हैं। ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से निपटते हुए सभी को सुरक्षा दी जाएगी। पीएम ने कहा कि धुर दक्षिणपंथियों ने बेरहम हिंसा की है।