चीन से सटती है वियतनाम की लंबी सीमा, फिर भी कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं
Updated on
17-05-2020 08:57 PM
हनोई। चीन के पड़ोसी देश वियतनाम में कोरोना वायरस पर काबू पाने की सफलता की हर तरफ तारीफ हो रही है। चीन के साथ लंबी सीमा और 9.7 करोड़ लोगों की आबादी होने के बावजूद वियतनाम में कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 314 मामले सामने आए हैं। वहीं, यहां एक भी मौतें कोरोना से नहीं हुई है। वियतनाम में कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक संक्रमण) का मामले आए एक महीने से अधिक हो चुका है और पाबंदियां पहले ही हटाई जा चुकी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरे देशों के विपरीत वियतनाम ने बड़े पैमाने पर संक्रमण और मौतों को देखते हुए जल्दी कदम उठाए और उसी का नतीजा है कि यह कोरोना का संक्रमण नियंत्रित है।
राजधानी हनोई में हार्वर्ड पार्टनरशिप फॉर हेल्थ एडवांसमेंट के डॉक्टर टॉड पोलक कहते हैं जब दूसरे देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा था, तो वियतनाम ने इसकी रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए। पोलक ने बताया कि जब चीन के वुहान में 23 जनवरी को सिर्फ दो मौतें हुई थीं, तभी वियतनाम की सरकार इस रहस्यमय वायरस से मुकाबला करने के लिए तैयार कर रही थी। वियतनाम ने जिन कदमों को पहले उठाया, उसे लागू करने में कई देशों में दो महीने से अधिक का समय ले लिया।
वह बताते हैं कि वुहान में मामले आने के बाद वियतनाम ने ट्रैवल बैन लगा दिया और साथ ही चीन के साथ लगती हुई अपनी सीमा भी सील कर दी। उन्होंने बताया वियतनाम ने जनवरी में चीन से लगती हुई सीमा वाले इलाके में रहने वाले लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी। जनवरी के अंत में ही स्कूलों को बंद कर दिया गया, जो मई के मध्य तक बंद रहे। इसके अलावा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तरीकों को अपनाया गया।’ वियतनाम ने मार्च में उन सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में भेजना शुरू कर दिया, जो देश में आए और वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आए।
इन सभी कार्यों के लिए भुगतान की जिम्मेदारी सरकार ने ली। इसके अलावा बिना लक्षणों वाले मामलों को लेकर भी वियतनाम ने जांच शुरू कर दी थी। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अभी तक 46 लाख 60 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से लगभग तीन लाख 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 9 हजार से ज्यादा हो चुका है। वहीं, 17 लाख 77 हजार से अधिक ठीक भी हुए हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है, जहां 88 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। उधर, रूस में भी हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 72 हजार से ज्यादा हो चुकी है।
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…