'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की हो गई बल्ले-बल्ले! दूसरे वीकेंड में उछली कमाई, 'जिगरा' बेबस
Updated on
21-10-2024 12:17 PM
धीरे-धीरे ही सही 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ दी है। दूसरे वीकेंड में जहां इस फिल्म की कमाई अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है, वहीं यह अब अपने बजट से आगे निकलकर मुनाफा भी कमा रही है। अच्छी बात यह है कि अभी 1 नवंबर से पहले सिनेमाघरों में कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। यानी राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म के हिट होने का रास्ता साफ है। जबकि आलिया भट्ट की 'जिगरा' अब भी बेबस है। 10 दिनों में यह फिल्म अपने बजट का 34% ही कमा सकी है।
राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और वासन बाला की 'जिगरा' शुक्रवार, 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ओपनिंग डे से ही दोनों फिल्मों की हालत खराब रही है। लेकिन सिनेमाघरों में इनके अलावा हिंदी के दर्शकों को रिझाने के लिए कोई और फिल्म भी नहीं है। लिहाजा, उत्सव के माहौल में दर्शकों ने कॉमेडी फिल्म को थोड़ी तरजीह दी है।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को अपने कम बजट का फायदा मिला है। यह फिल्म 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये बिजनस किया है। जबकि दूसरे वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक कुल 6.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
'जिगरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
दूसरी ओर, आलिया भट्ट की 'जिगरा' बुरे दौर से गुजर रही है। पहले ऐसा लगा था कि भाई-बहन की इस एक्शन भरी कहानी को बड़े शहरों में अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म का बजट भी 80 करोड़ रुपये है। जबकि 10 दिनों में यह देश में 27.30 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। रविवार को 10वें दिन इसने 2.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है, जिस कारण डायरेक्टर वासन बाला ने अपना ट्विटर (X) अकाउंट भी डीएक्टिवेट कर लिया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 10 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि 'जिगरा' ने करीब 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…