इजराइल और हमास की जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिले। दोनों के बीच यरुशलम में लंबी बातचीत हुई। इजराइली पीएम के ऑफिस ने सोशल मीडिया पर कहा, “तीन घंटे की बैठक सकारात्मक रही। प्रधानमंत्री ने हमारे बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिकी प्रस्ताव पर जोर दिया है। मीटिंग में इजराइल की सुरक्षा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया।”
इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि गाजा जंग रोकने और बंधकों को वापस घर लाने का ये आखिरी मौका है। ब्लिंकन रविवार को इजराइल दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने इजराइली राष्ट्रपति इसाक हेर्जोग से भी मुलाकात की।
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद से ब्लिंकन अब तक 9 बार मिडिल ईस्ट का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें गाजा जंग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भेजा है।
ब्लिंकन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि काम को पूरा कर लिया जाए। हर कोई 'हां' कहे और 'ना' कहने के लिए कोई बहाना न ढूंढे। अब कोई भी ऐसा कदम न उठाए जिससे बातचीत की प्रक्रिया पटरी से उतर जाए। कोई तनाव न हो, कोई उकसावे की कार्रवाई न करे, इसका हम ध्यान रखेंगे।
हमास ने सीजफायर डील में हिस्सा नहीं लिया
इससे पहले 15 और 16 अगस्त को इजराइल, अमेरिका, कतर और मिस्र के प्रतिनिधियों के बीच सीजफायर को लेकर दोहा में बातचीत हुई थी। इस बातचीत में हमास ने हिस्सा नहीं लिया था। बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हम सीजफायर डील के बेहद नजदीक हैं। हालांकि हमास ने सीजफायर डील में नई शर्तों को शामिल करने पर विरोध जताया है।
वहीं सीजफायर डील के दूसरे चरण की बातचीत इस हफ्ते मिस्र में होनी है। इस बातचीत के लिए इजराइली प्रतिनिधिमंडल रविवार शाम मिस्र के लिए रवाना हो गया।
बातचीत के बीच इजराइली हमले जारी
सीजफायर को लेकर चल रही तमाम कोशिशों के बीच गाजा में इजराइल की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई में कोई कमी नहीं आई है।
रविवार (18 अगस्त) को गाजा में इजराइली हमलों में 25 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और उसके 6 बच्चे भी शामिल हैं। महिला के सबसे छोटे बच्चे की उम्र सिर्फ 10 महीने थी।
दूसरी तरफ इजराइल लेबनान में भी हमले कर रहा है। रविवार को दक्षिणी लेबनान में इजराइल की तरफ से की गई स्ट्राइक में 10 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।
हमले में मारे गए सभी लोग सीरियाई नागरिक थे। वहीं हिजबुल्लाह की तरफ से किए गए रॉकेट हमले में 2 इजराइली सैनिक घायल हुए हैं।
हानियेह की मौत के बाद इजराइल और ईरान के बीच तनाव
पिछले महीने 31 जुलाई को हमास चीफ हानियेह की ईरान में मौत के बाद से इजराइल और ईरान में तनाव बढ़ा हुआ है। हानियेह ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान गया हुआ था।
ईरान ने हानियेह की मौत के पीछ इजराइल का हाथ बताया था। इसके बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने इजराइल से हानियेह की मौत का बदला लेने की बात कही थी।
दूसरी तरफ अमेरिका ने इजराइल की रक्षा के लिए मिडिल-ईस्ट में युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर और पनडुब्बियों को तैनात कर दिया है।