रायगढ़ । सीएससीएस के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा अंडर 23 का ट्रायल संपन्न हुआ। सचिव जिला क्रिकेट संघ रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार और अभिषेक गुप्ता के द्वारा उपलब्ध खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर चयन किया गया। चयनित टीम राज्यस्तरीय ट्रायल में 21 जून को राजधानी में शामिल होगी।
टीम में रीशु राज, गिरधर यादव, शितेश त्रिपाठी, आयुष बघेल, अजहरूल कादरी, राहुल नायक, मोहसीन अहमद, आलोक रंजन दुबे, कमलेश यादव, दीपक कुमार पटेल, मयंक सिदार, दुष्यंत चौहान, विशाल टंडन, राम मिश्रा व इंद्र देव सिदार शामिल है।
खिलाड़ियों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, रवि सिंह, शानू भयानी, अमित कुंवर, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, आदित्य शर्मा, हिमांशु चावड़ा आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।