थाना आजाद चौक की टीम तुरंत हरकत में आई और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चालू हालत में एक देशी पिस्टल बरामद की, जिसे जब्त कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:
आरोपी अरुण यादव के खिलाफ थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 23/2025 के तहत धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पिस्टल की खरीद-फरोख्त और अन्य मामलों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
रायपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा बताया है और नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।