दुबई जाने वाले पाकिस्तानियों को यूएई ने दी चेतावनी, ये एक काम किया तो सीधा पहुंच जाएंगे जेल
Updated on
03-08-2024 01:24 PM
कराची: पाकिस्तान कई तरह के संकट से घिरा है। इससे परेशान पाकिस्तान विदेशों में जाकर अपने देश की पोल खोलते हैं। लेकिन अब ऐसे पाकिस्तानियों को चेतावनी दी गई है। ये चेतावनी पाकिस्तान ने नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात ने दी है। कराची में यूएई के महावाणिज्य दूत बखित अतीक अल-रेमीथी ने यूएई में रहने वाले पाकिस्तानियों से अपने देश, उसके संस्थानों या राजनेताओं के खिलाफ नकारात्मक प्रचार से बचने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। जेल की सजा भी हो सकती है।
यूएई के महावाणिज्य दूत ने कहा कि यूएई में रहने वाले या वहां जाने वाले पाकिस्तानियों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ नकारात्मक प्रचार सोशल मीडिया पर देखा गया है, जिसके लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 14 से 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। पांच से ज्यादा पाकिस्तानियों को आजीवन कारावास की सदा सुनाई गई, जबकि उनमें से ज्यादातर को वापस भेज दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे पाकिस्तानियों को यूएई समेत खाड़ी देशों का वीजा नहीं मिलेगा और वे वहां नहीं जा सकेंगे।
सोशल मीडिया से पहुंच सकते हैं जेल
उन्होंने कहा, 'उन्हें ऐसे किसी भी मामले को सोशल मीडिया पर शेयर करने या फॉरवर्ड करने से बचना चाहिए। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।' दरअसल पाकिस्तान में कुछ लोग इमरान खान तो कुछ लोग नवाज शरीफ के पक्ष में हैं। कुछ लोग सेना के पक्ष में तो कुछ लोग सेना के खिलाफ हैं। जब यह लोग यूएई जाते हैं तो खुलकर अपने विचार साझा करते हैं। यूएई नहीं चाहता कि पाकिस्तान के राजनीतिक मतभेद उसके देश तक पहुंचे।
'राजनीतिक मतभेद दुबई में न लाएं'
बखेत अतीक अल-रेमीथी ने कहा कि विभिन्न धर्मों और राष्ट्रीयता वाले लगभ 200 देशों के नागरिक यूएई में शांति से रहते हैं। यहां लगभग 18 लाख पाकिस्तानी रहते हैं। उन्होंने पाकिस्तानियों से अपील की कि वह अपने राजनीतिक मतभेद दुबई में न लाएं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के वीजा को लेकर किसी तरह की रोक है? इस पर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानियों को न केवल वीजा दिया जा रहा है, बल्कि वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद भी दे रहा है।'
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…