भारतीय हॉकी के दो नए जादूगर, जिनके इशारे पर नचाते रहे पाकिस्तानी, अंत में टेक दिए घुटने
Updated on
02-06-2023 09:05 PM
नई दिल्ली: हॉकी जूनियर एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से रौंद खिताब को अपने नाम किया। आठ साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को एक भी मैच में हार नहीं मिली। खास तौर से पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में टीम का खेल धमाकेदार रहा। भारत ने पहले ही हाफ में पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कसते हुए 2-0 की बढ़त बना ली थी। टीम इंडिया के लिए मैच में अंगद बीर सिंह और अरिजीत सिंह हुंडल का ऐसा जादू चला कि फिर पाकिस्तान कभी मैच में वापसी नहीं कर सकी।
दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के लीग राउंड में भी भिड़ंत हुई थी। तब मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था। इस मुकाबले में शुरुआत एकतरफा हुई और भारतीय टीम हाफ टाइम तक 2-0 से आगे थी। हालांकि, पाकिस्तान ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर मैच को रोमांचक बनाया। लेकिन, भारतीय डिफेंस की मुस्तैदी से पाकिस्तान टीम आगे फिर कोई गोल नहीं कर सकी।
पहले क्वार्टर के नौवें मिनट में मिली जब अंगद बीर सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वॉर्टर में हालांकि पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिश की लेकिन गोलकीपर मोहित की मौजूदगी ने उसके हर प्रयास को विफल कर दिया। इसी बीच क्वार्टर के चौथे मिनट में अरिजीत सिंह ने एक और फील्ड कर भारत के बढ़त के दोगुना कर दिया।
कौन हैं अंगद बीर और अरिजीत सिंह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में अंगद बीर सिंह ने 13वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला थी। अंगद सिंह भारतीय टीम में फॉवर्डर के पोजिशन पर खेलते हैं। 21 साल अंगद पंजाब के रहने वाले हैं। वहीं अरिजीत सिंह एशिया कप में भारत के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले प्लेयर रहे। वह भी टीम के लिए फॉरवर्ड की पोजीशन खेलते हैं।
अरिजीत अमृतसर जिले के पाखपुरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं उन्होंने महाराज रंजीत सिंह हॉकी एकेडमी से प्रशिक्षण लिया है। इस एकेडमी को भारत के पूर्व ओलंपियन चलाते हैं और कई नए युवा प्रतिभाओं को यहां तैयार किया जा रहा है।
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में रोष में है। इस घटना में 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई। इस घटना…
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में…
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में संजीव सूर्यवंशी के घर 27 मार्च 2011 को एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम वैभव रखा गया। वैभव के जन्म…
जयपुर: बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर है समस्तीपुर, जिसके नाम का डंका बीती रात से क्रिकेट की दुनिया पर बज रहा है। वजह वैभव सूर्यवंशी हैं। समस्तीपुर…
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।…
दुबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को…