दो शतकवीर अगले मैच में जीरो पर आउट, एक तीन गेंद खेला तो दूसरी हुआ गोल्डन डक
Updated on
11-11-2024 12:42 PM
नई दिल्ली: भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाया था। उन्होंने 51 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली। संजू छक्के चौके ऐसे मार रहे थे जैसे दुनिया में बैटिंग करना सबसे आसान काम हो। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के फिल साल्ट ने भी शतक ठोका था। 54 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से साल्ट के बल्ले से 103 रनों की पारी निकली।
संजू और साल्ट दोनों फेल
भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 में संजू सैमसन फेल रहे। मैच के पहले ही ओवर में वह आउट हो गए। पिछले दो टी20 में दो शतक लगाने वाले संजू की पारी 3 गेंद पर ही खत्म हो गई। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने उन्हें बोल्ड किया। भारतीय टीम मुकाबला 3 विकेट से हार गई।
दूसरी तरफ फिल साल्ट की स्थिति भी कुछ ऐसी ही रही। वह तो गोल्डन डक हो गए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज ने स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन को पहला ओवर दिया। इसकी पहली ही गेंद पर साल्ट ने ब्रैंडन किंग को कैच दे दिया।
इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों पर 43 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इंग्लैंड ने 31 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। सिर्फ 45 गेंदों पर उन्होंने 83 रन ठोक दिए। इस पारी में 8 चौकों के साथ ही 6 छक्के भी शामिल थे। 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 की बढ़त मिल गई है।
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…