इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 2 रन से हरा दिया। मुल्लांपुर में मैच की पहली ही बॉल पर SRH के ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला।
पंजाब के फील्डर्स ने 3, वहीं हैदराबाद के फील्डर्स ने 5 कैच छोड़े। हैदराबाद ने 3 कैच तो 20वें ओवर में छोड़ दिए, जिनमें से 2 बार गेंद छक्के के लिए चली गई। SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासन ने एक बहुत तेज स्टंपिंग भी की।
SRH vs PBKS मैच के टॉप मोमेंट्स...
1. पहली बॉल पर हेड को जीवनदान
SRH के ओपनर ट्रैविस हेड को पहली बॉल पर जीवनदान मिला। कगिसो रबाडा ने मैच की पहली गेंद गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। हेड ने शॉट खेला, लेकिन बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दे दिया।
जितेश ने कप्तान शिखर धवन से रिव्यू की मांग की, लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। बाद में रीप्ले में दिखा कि बॉल हेड के बैट से लगकर गई थी। अगर DRS लिया जाता तो उन्हें पवेलियन लौटना पड़ता। हेड ने इसका फायदा उठाया और 15 बॉल पर 21 रन बना दिए।
2. धवन ने पकड़ा बेहतरीन डाइविंग कैच
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने चौथे ओवर में बेहतरीन कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी बॉल अर्शदीप सिंह ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। ट्रैविस हेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल मिड-ऑफ की दिशा में खड़ी हो गई। धवन पीछे की ओर दौड़कर गए और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
3. पंजाब ने छोड़े 3 कैच
कप्तान के बेहतरीन कैच के बाद पंजाब किंग्स के फील्डर्स ने 3 आसान कैच छोड़ दिए।
15वें ओवर में नितिश कुमार रेड्डी को जीवनदान मिला। ओवर की चौथी बॉल हरप्रीत बरार ने शॉर्ट पिच फेंकी, रेड्डी ने मिड-विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेला। वहां खड़े शशांक सिंह ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट कर चौके के लिए चली गई। रेड्डी इस वक्त 53 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 64 रन की पारी खेली।
16वें ओवर में कप्तान शिखर धवन ने भी हर्षल पटेल की बॉल पर कैच छोड़ा। अब्दुल समद ने मिड-ऑफ की ओर शॉट खेला, बॉल हवा में खड़ी हो गई। धवन गेंद को ठीक से जज नहीं कर सके और कैच छूट गया।
पहली पारी की आखिरी बॉल पर हर्षल पटेल ने जयदेव उनादकट को जीवनदान दिया। सैम करन ने स्लोअर बॉल फेंकी, जयदेव उनादकट ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला। बॉल वहां खड़े हर्षल पटेल के पास गई। उन्होंने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल छूटकर छक्के के लिए चली गई। यही 6 रन SRH के काम आए और टीम को 2 रन की करीबी जीत मिली।
4. धवन का कैच छूटा, क्लासन ने की सुपरफास्ट स्टंपिंग
पंजाब ने जहां पारी में 3 कैच छोड़े तो SRH ने भी पावरप्ले में ही कैच छोड़ने की शुरुआत कर दी। ओवर की दूसरी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद धवन के बैट से लगकर फर्स्ट स्लिप में गई, यहां खड़े फील्डर अब्दुल समद ने आसान कैच छोड़ दिया।
10 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान के बाद धवन हेनरिक क्लासन की सुपरफास्ट स्टंपिंग से आउट हुए। भुवनेश्वर ने ओवर की चौथी बॉल फिर ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। धवन आगे निकलकर शॉट खेलने गए, उनसे गेंद छूटी, इतने में विकेट के पास खड़े क्लासन ने स्टंपिंग कर दी। धवन को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
5. कमिंस ने पकड़ा बेहतरीन जम्पिंग कैच
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने सैम करन का बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। 10वें ओवर की पहली थंगारसु नटराजन ने शॉर्ट पिच फेंकी। करन ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन बॉल मिड-ऑफ की दिशा में गई। यहां खड़े कमिंस पीछे की ओर दौड़कर गए और हवा में जम्प कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। करन को 29 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
6. नटराजन ने जितेश को दिया जीवनदान
SRH से दूसरा कैच नटराजन ने छोड़ा। 16वें ओवर की पहली बॉल नीतीश रेड्डी ने शॉर्ट पिच फेंकी, जितेश शर्मा ने बड़ा शॉट खेला लेकिन बॉल फाइन लेग की दिशा में चली गई। यहां खड़े नटराजन बॉल के नीचे आए, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
जितेश ने जीवनदान के बाद अगली ही बॉल पर छक्का लगा दिया। हालांकि, वह तीसरी ही बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हो गए।
7. 20वें ओवर में SRH ने 3 कैच छोड़े
SRH ने 2 कैच ड्रॉप के बाद 20वें ओवर में फिर 3 और कैच छोड़ दिए। इनमें से 2 कैच शुरुआती 2 बॉल पर ही छूट गए, जिनसे गेंद बाउंड्री के बाहर 6 रन के लिए चली गई। तीनों ही बार आशुतोष शर्मा को जीवनदान मिला।
पहली बॉल जयदेव उनादकट ने शॉर्ट पिच फेंकी। आशुतोष ने मिड-विकेट की ओर शॉट खेला, यहां नीतीश रेड्डी के हाथ से लगकर गेंद छक्के के लिए चली गई।
दूसरी बॉल उनादकट ने फुलर लेंथ फेंकी। आशुतोष ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेला, यहां अब्दुल समद के हाथ से लगकर बॉल फिर सिक्स के लिए चली गई।
पांचवीं बॉल उनादकट ने गुड लेंथ पर स्लोअर फेंकी। आशुतोष ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला, इस बार राहुल त्रिपाठी ने कैच छोड़ दिया। हालांकि, इस बार एक ही रन बन सका।