सिर्फ 79 लोगों को ही मिल पाया सस्ता टमाटर
हालांकि सीमित उपलब्धता के चलते बुधवार को मंडी आए सिर्फ 79 लोगों को ही कम दाम में टमाटर मिल पाया। बाकी लोगों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा। बुधवार को मंडी में टमाटर का थोक रेट 2500 से 2800 रुपये प्रति कैरट था। कारोबारियों का मानना है कि 15 अगस्त से पहले भाव कम होने की उम्मीद नहीं है। बुधवार को मंडी में 3 हजार कैरेट टमाटर पहुंचा। टमाटर के आढ़ती रवि सोनकर का कहना है कि बेंगलुरु में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की वजह से ज्यादातर किसानों की टमाटर की फसल सूख गई। इस वजह से मंडियों में भाव में तेजी आ गई है।