आज BEML और Apollo Hospitals भर सकते हैं निवेशकों की झोली
Updated on
09-07-2024 02:13 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन, सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने हाल में आई तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की, जिससे बाजार में गिरावट रही। हालांकि इस गिरावट के बावजूद देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इसमें लगातार तीन दिन से तेजी आ रही है। पेटीएम का शेयर भी कारोबार के दौरान 10 फीसदी उछला। रेलवे से जुड़े कई शेयर भी ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। बजट में इन्फ्रा पर जोर रहने की उम्मीद में इन शेयरों में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को बीईएमएल, भारत डायनैमिक्स और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद है।
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डाइवरजेंस (MACD) के मुताबिक मंगलवार को बीईएमल (BEML), भारत डायनैमिक्स (Bharat Dynamics), थर्मैक्स (Thermax), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), ऐजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) और सुप्रीम पेट्रोकेम (Supreme Petrochem) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर सीमंस (Siemens), होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी (Home First Finance Company), सेनको गोल्ड (Senco Gold), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), ईआईएच एसोसिटेड होटल्स (EIH Associated Hotels) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
सोमवार को बाजार हाल
हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स में 36.22 अंक की गिरावट आई। एनएसई का निफ्टी भी लगभग स्थिर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर रही। अंत में यह 36.22 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 79,960.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 264.77 अंक तक नीचे चला गया था। निफ्टी भी 3.30 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की नाममात्र गिरावट के साथ 24,320.55 अंक पर बंद हुआ।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…