'हीरे' को कूड़े में फेंका, 'कोयले' को मुंह लगाया... मुंबई इंडियंस ने खुद लिखी अपनी बर्बादी की कहानी
Updated on
15-04-2024 01:01 PM
मुंबई: प्यार छिड़कने वालों ने घरवालों से लड़कर लव मैरिज की और पहले दिन से ही लवर बेवफा निकल गया। अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, किसके पास जाएं, जख्मों पर कौन मरहम लगाए... कुछ ऐसा ही हाल है आजकल मुंबई इंडियंस का। 5 बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को अचानक हटाकर फैंस, टीम, क्रिकेट विशेषज्ञों से निराशा झेल रहे मुंबई इंडियंस के लिए शायद यह कहना ज्यादा सही होगा कि उसने हीरे की इज्जत नहीं की और गलती से कोयले (रोहित की कप्तानी की तुलना में) को मुंह लगा लिया। मुंह मांगी कीमत पर टीम में आए हार्दिक पंड्या ने ऐसी कालिख पोती है कि मुंबई इंडियंस मुंह तक दिखाने लायक नहीं बची है।
आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने बिना जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के 2023 में बेहतरीन वापसी की। बेहद कमजोर गेंदबाजी लाइनअप के साथ प्लेऑफ तक पहुंची। इसके बाद भी आईपीएल 2024 की नीलामी से ठीक पहले फ्रेंचाइजी एक के बाद एक अजीबोगरीब फैसले लेती है। पहले हार्दिक पंड्या गुजरात से ट्रांसफर होकर मुंबई आए। इसके लिए पिछले सीजन शतक ठोकने वाले कैमरून ग्रीन को ट्रेड करना पड़ा। फिर 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कमान दे दी।
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स घटे
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने से ज्यादा नाराजगी उसके तरीके पर थी। 5 बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित ने कप्तानी छोड़ी नहीं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने हटा दिया। फैंस ने सोशल मीडिया पर मुंबई को खूब ट्रोल किया। इंस्टाग्राम पर फ्रेंचाइजी के लाखों फॉलोअर्स घट गए। नए कप्तान की घोषणा के बाद कई दिनों तक मुंबई की तरफ से इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं आया। टीम के किसी खिलाड़ी ने हार्दिक को कप्तानी मिलने वाले पोस्ट को लाइक तक नहीं किया।
हर मोर्चे पर फेल हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या सीजन के पहले मैच से फेल हो रहे हैं। बल्लेबाज हो या फिर हो गेंदबाजी, दोनों में हार्दिक नहीं चल रहे हैं। उनकी कप्तानी की आलोचना तो हर तरफ हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटर उनकी कप्तानी पर सवाल उठा चुके हैं। 6 मैच में हार्दिक ने सिर्फ 131 रन बनाए हैं। इसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। 6 में से तीन छक्के तो आरसीबी के खिलाफ मैच में हार्दिक ने उस समय आकर मारे जब टीम की जीत पक्की थी। गेंदबाजी की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब है। 12 की इकोनॉमी से 11 ओवर में उन्होंने 132 रन खर्च किए हैं। इस दौरान सिर्फ 3 विकेट हार्दिक को मिला है।
कप्तानी में अजीबोगरीब फैसले
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हार्दिक ने खुद से ऊपर टिम डेविड को भेज दिया। उस समय राशिद खान का ओवर बाकी था। आईपीएल से ठीक पहले हैट्रिक लेने वाले नुवान थुसारा को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्पेशलिस्ट पेसर आकाश मधवाल का ओवर बाकी रहते हुए हार्दिक ने खुद गेंदबाजी की और रन कुटवा दिए। पिछले सीजन कमाल की पारियां खेलने वाले नेहाल बढ़ेरा को एक मैच भी नहीं दिया है।
6 में से चार मैच हार चुकी मुंबई
मुंबई इंडियंस अभी तक 6 में से चार मैच हार चुकी है। इन हार में हार्दिक की भूमिका बड़ी रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 18 गेंद पर 43 रन खर्च किए। बैटिंग में 6 गेंद खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए। दिल्ली के खिलाफ मैच में मुंबई ने 234 रन बनाए और हार्दिक का योगदान 33 गेंद पर 39 रन का रहा। हैदराबाद के खिलाफ जिस मैच में मुंबई के सामने 278 का टारगेट था, हार्दिक ने 20 गेंद पर 24 रन बनाए।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…