अबकी बार 'टमाटर' हुआ 100 के पार, कारोबरी बता रहे हैं अभी और होगा 'लाल'
Updated on
13-07-2024 02:22 PM
नई दिल्ली: मॉनसून में जहां हर ओर हरियाली है, वहीं टमाटर और 'लाल' हुआ जा रहा है। देश में जगह-जगह हो रही बारिश का असर यूं तो सभी सब्जियों पर पड़ रहा है, लेकिन टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो रहा है। कुछ दिनों पहले रिटेल में 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपये के पार चला गया है। कहीं यह 110 तो कहीं 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। दिल्ली की कुछ पॉश कॉलोनियों अच्छी तरह की पैकिंग में टमाटर 150 रुपये किलो भी बिक रहा है।
कहीं पिछले साल की तरह तरह ना हो
इसी सीजन में पिछले साल दिल्ली में टमाटर 200 रुपये किलो बिका था। अब लोगों में डर है कि कहीं टमाटर की कीमत इस बार भी 200 के पार न चली जाएं। देश में फल एवं सब्जी की सबसे बड़ी मंडी है दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी। इसी मंडी के आजादपुर वेजिटेबल्स ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री और टमाटर कारोबारी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली में तो खेती होती नहीं है। ऐसे में हरियाणा, बेंगलुरु और हिमाचल से ज्यादातर टमाटर दिल्ली आता है। इसलिए दूसरे राज्य में कुछ हुआ तो दिल्ली उससे प्रभावित हो जाता है।
पहले गर्मी और वर्षा ने खेल खराब किया
अभी कुछ ही सप्ताह पहले की बात है। उत्तर भारत में ऐसी गर्मी पड़ी कि खड़े पेड़ों के पत्ते झुलस गए। जाहिर है कि इस गर्मी में सब्जियों की पौध को तो खराब होना ही था। पहले गर्मी के कारण टमाटर की फसल खराब हुई और अब बारिश ने भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। मल्होत्रा बताते हैं कि बारिश के कारण बेंगलुरु से ज्यादा माल आ ही नहीं पा रहा है। ऐसे में सिर्फ हिमाचल से ही ज्यादा सप्लाई हो रही है। काफी दिनों बाद कल बेंगुलुरु से भी गाड़ी आई। हिमाचल से आने वाले टमाटर के रेट आज 1200-1500 रुपये प्रति कैरेट रहे। एक कैरेट में 25 किलो टमाटर आता है। ऐसे में थोक में यह टमाटर 48-60 रुपये प्रति किलो रहा। वहीं, बेंगुलुरु से आने वाली गाड़ियों का माल और महंगा है। आज इसके रेट 1800 रुपये प्रति कैरेट रहे, यानि थोक में इसके दाम 72 रुपये प्रति किलो रहे।
और बढ़ सकते हैं रेट
उनका कहना है कि पूरे मॉनसून सब्जियों के दामों में तेजी ही रहेगी, क्योंकि दिल्ली में गाड़ियां ही कम पहुंच रही हैं। सामान्य दिनों में दिल्ली की तमाम मंडियों में टमाटर की लगभग 150 गाड़ियां आती हैं, लेकिन फिलहाल 60 के आसपास ही आ पा रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में टमाटर के होलसेल रेट 2 हजार रुपये प्रति कैरेट यानी कि 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं। इसका मतलब है कि रिटेल में टमाटर के दाम 150 रुपये तक पहुंच सकते हैं। टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के रेट भी बढ़े हुए हैं और पूरे मॉनसून तक इसी तरह के बने रहने की उम्मीद है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…