दुबई में बड़ी डील हाथ लगते ही 20% उछल गया यह स्टॉक, क्या आपके पास है
Updated on
29-08-2023 02:41 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आज तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में 0.08% और निफ्टी में 0.12% तेजी आई है। इस बढ़त के बीच गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। कंपनी का शेयर 20% से ज्यादा चढ़कर 736.60 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। साथ ही इसका वॉल्यूम भी 7.36 गुना बढ़ गया। कंपनी के शेयरों में इस तेजी की मुख्य वजह दुबई स्थित अतराको समूह के अधिग्रहण की घोषणा है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के माध्यम से अतराको समूह का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है। अतराको एपेरल बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है। अमेरिका और यूरोप में इसकी मजबूत मौजूदगी है।
इस सौदे की अनुमानित कीमत 5.5 करोड़ डॉलर है, जिसे कर्ज और आंतरिक संसाधनों के कंबिनेशन से फाइनेंस किया जाएगा। यह सौदा शेयरों और परिसंपत्तियों में हुआ है और इसे रेगुलेटरी मंजूरी मिलनी बाकी है। गोकलदास एक्सपोर्ट्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस सौदे को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। अतराको समूह विभिन्न प्रकार के उत्पादों में एक्सपर्ट है। इनमें विभिन्न एज ग्रुप्स के लिए शॉर्ट्स, पैंट, शर्ट, टी-शर्ट, ब्लाउज और ड्रेस शामिल हैं। वित्तीय रूप से, अतराको समूह ने वर्ष 2022 में लगभग 107 मिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त किया और 7.2 मिलियन डॉलर का लाभ कमाया। कंपनी के केन्या, इथियोपिया और यूएई में कई स्थानों पर 13,000 से अधिक कर्मचारी हैं।
गोकलदास एक्सपोर्ट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर शिवरामाकृष्णन गणपति ने कहा कि हम अतराको की शानदार लीडरशिप टीम, उनके कर्मचारियों और ग्लोबल कस्टमर्स का अपने यहां स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम लगातार स्ट्रैटजिक लोकेशंस पर अपनी प्रॉडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने में विश्वास करते हैं ताकि कमस्टमर्स की बेहतर प्रॉडक्ट्स दिए जा सकें। अतराको का एक्विजिशन इस दिशा में एक अहम कदम है क्योंकि यह हमारे लिए स्ट्रैटजिकली अहम है और इसके पास अच्छा कस्टमर बेस है। कंपनी ऑपरेशनली स्ट्रॉन्ग है और सबसे बड़ी बात यह है कि यह अपने क्षेत्र में माहिर है।
उन्होंने कहा कि इस एक्विजिशन से हमारी पहुंच मैन्यूफैक्चरिंग के लिए लो-कॉस्ट ड्यूटी-फ्री लोकेशंस तक हो जाएगी। मिलकर हम एक अपने ग्लोबल कस्टमर्स के लिए ज्यादा व्यापक विकलप दे सकते हैं। हम 13,000 से अधिक नए सदस्यों का जीईएल फैमिली में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़ों की एक विस्तृत रेंज का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग काम करती है। यह कंपनी कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांडों और रिटेलरों की कपड़ों की डाइवर्स जरूरतों को पूरा करती है। इस शेयर ने मल्टीबैगर का दर्जा हासिल कर लिया है। पिछले एक साल में इसने 107% से अधिक का रिटर्न दिया है। इसके अलावा, पिछले तीन साल में यह शेयर 1176% से अधिक चढ़ा है। इस ट्रेंडिंग स्टॉक पर करीबी नजर रखें।
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…