सुर्खियों से दूर रहती हैं मुकेश अंबानी की यह बहन, जानिए कितनी है नेटवर्थ?
Updated on
09-07-2024 01:58 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई में शादी हो रही है। सोमवार रात एंटीलिया में हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें अंबानी परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। इनमें मुकेश अंबानी की छोटी बहन दीप्ति सालगावकर भी नजर आईं। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के बेटों मुकेश और अनिल अंबानी के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी दो बहनों दीप्ति और नीना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसकी वजह यह है कि दोनों बहनें हमेशा सुर्खियों से दूर रहती हैं।
दीप्ति सालगावकर अंबानी भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनका जन्म 23 जनवरी 1962 को हुआ था। उनकी शादी गोवा के कारोबारी दत्तराज सालगावकर से हुई है। दीप्ति सुर्खियों से दूर रहती हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब एक अरब डॉलर है। उनके पति दतराज सालगावकर गोवा के जाने-माने कारोबारी हैं। वह वीएम सालगावकर ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक और एमडी हैं। साथ ही वह गोवा के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब सालगावकर के भी मालिक हैं। दत्तराज ने गोवा की संस्कृति को बचाने के लिए Sunaparanta की स्थापना की है। इस संस्था की उपाध्यक्ष और सलाहकार बोर्ड की सदस्य दीप्ति सालगावकर हैं।
बेटी है बिजनसवुमैन
दीप्ति और दत्तराज सालगावकर की बेटी इशिता सालगावकर भी एक इंटरप्रन्योर और बिजनसवुमैन हैं। उसके पास कई बिजनस वेंचर्स हैं। हार्वर्ड बिजनस स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद वह सालगावकर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इशिता ने पहले 2016 में नीरव मोदी के छोटे भाई नीशाल मोदी से शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। तलाक के बाद इशिता ने 2022 में नेक्सजू मोबिलिटी के फाउंडर अतुल्य मित्तल से शादी की। अतुल्य स्टील टायकूल लक्ष्मी निवास मित्तल के भतीजे हैं और एक सफल बिजनेसमैन हैं।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…