यही तो अश्विन का जादू है... कहां गिरी बॉल और कैसे घुमी, टॉम लाथम को कुछ समझ ही नहीं आया
Updated on
24-10-2024 12:44 PM
पुणे: भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत की। पहले मैच को जीतने वाली कीवी टीम ने यहां टॉस जीता। पिच पर घास नहीं होने की वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को उसके सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने ठोक शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह को अपने पहले स्पेल में कोई सफलता नहीं मिली। मोहम्मद सिराज की जगह खेल रहे आकाश दीप को तो तीन ओवर में 20 रन पड़ गए।
अश्विन को पहले ही ओवर में सफलता
न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में 30 रन बना लिए थे। टीम का रन रेट 4 से भी ज्यादा का था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में पहली बार स्पिनर को मौका मिला। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन 8वें ओवर में अटैक पर आए। उन्होंने अपनी 5वीं गेंद पर ही टॉम लाथम को आउट कर दिया। राउंड द विकेट से डाली गई गेंद लेग स्टंप पर गिरने के बाद तेजी से मिडिल स्टंप की तरफ घूमी। लाथम टर्न की उम्मीद नहीं कर रहे थे और गेंद पैड पर खा गए। उनके खिलाफ जोरदार अपील हुई और अंपायर ने उंगली उठा दी।
11 पारी में 9वीं बार बने शिकार
आउट होने के बाद टॉम लाथम ने डीआरएस भी नहीं लिया और पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 11 पारियों में अश्विन के सामने टॉम लाथम आए हैं। इस दौरान अश्विन ने उन्हें 9 बार आउट किया है। इन 11 पारियों में अश्विन के खिलाफ कीवी कप्तान के बल्ले से 360 गेंद पर 128 रन निकले हैं। उनका अश्विन के खिलाफ औसत 14.22 का है। इस पारी में लाथम ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए।
पहले टेस्ट में ठंडे रहे थे अश्विन
बेंगलुरु टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन कोई कमाल नहीं कर सके थे। मैच की पहली पारी में 16 ओवर डालकर उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया। इस दौरान सिर्फ एक ही मेडन ओवर डाल पाए और 94 रन खर्च कर दिए। उनकी इकोनॉमी 5.90 की रही। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 5वें गेंदबाज के रूप में उन्हें मौका दिया। 2 ओवर में सिर्फ ने 6 रन दिए और विकेट नहीं ले पाए।
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…