Select Date:

बीएसपी के बोरिया गेट पर अब नहीं लगेगा जाम : इन्द्रजीत सिंह

Updated on 15-06-2023 10:05 PM

भिलाई । बीएसपी के बोरिया गेट पर माल परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को अब जाम लगने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें मीडिया से चर्चा करते हुए भिलाई ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) ने कही। इस मामले को लेकर भिलाई ट्रक-ट्रेलर  ट्रांसपोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) के नेतृत्व में गुरुवार को भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पहुंचकर ट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट (बोरिया गेट) को 5 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपंते हुए अपनी प्रमुख समस्याओं को रखा कि बोरिया गेट में गाड़ियों को समय से अंदर न होने के यहां भारी जाम लगना, इसके अलावा जीपीएस के वर्किंग में समय लगना, बीच-बीच में सप्लाई की गाड़ियों को लेना जिससे समय की बर्बादी होना, बोरिया चैौक पर गाड़ियों की लाईन की व्यवस्था सुचारू रुप से न करना, गाड़ियों की चेकिंग में अत्यधिक समय लग रहा है ऑर रूटकार्ड बनाने में देरी हो रही है। निरंतर गाड़ियों को देरी से अंदर जाने से नाईट परमीशन समाप्त होना आम बात है। कई गाड़ियों का संयंत्र के अंदर नही होने से निरंतर रूट कार्डकैंसल हो रहे हैं। जिसका डाटा आप बोरिया गेट से ले सकते हैं। देरी से गाड़ियों का अंदर जाने व नाईट परमीशन से पार्टियां और ट्रांस्पोर्टर को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अत: हमारे दिये गये ज्ञापन पर सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द हमारी समस्या का निवारण करें। उन्होंने एक विशेष मांग की है कि सप्लाई की गाड़ियों की अलग गेट की व्यवस्था इनके लिए की जाये।

इस दौरान इन्द्रजीत सिंह के अलावा ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, सीआईएसएफ के तमाम बड़े अधिकारी बोरिया गेट में मौजूद थे। ट्रांस्पोर्टरों, ट्राफिक डीएसपी और सीआईएसएफ के बडे अधिकारियों की बोरिया गेट में ही एक सकारात्मक बैठक हुई जिसपर ट्रांस्पोर्टरों द्वारा दिये गये पांच सूत्रीय ज्ञापन पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने अपनी सहमति जता दी है। जाम की समस्या से अब ट्रांस्पोर्टरों को निजात का भरोसा दिलाया है। उधर इस मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि बोरिया गेट पर हमेशा जाम की स्थिति से ट्रांस्पोर्टरों और राहगीरों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। आज तीनों एजेंसियों के बीच सार्थक चर्चा हुई है। जाम की स्थिति से अब आशा है कि निजात मिलेगी। किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा है कि हम बल बढायेंगे और तीन से चार गाडिय़ों की चेकिंग एक साथ करके मालवाहक वाहनों को जल्द से जल्द संयंत्र के अंदर प्रवेश देंगे। सप्लाई गाडिय़ों के लिए अलग से व्यवस्था बनाये की मांग ट्रांस्पोर्टरों ने की है। वहीं ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक विभाग को भी बोरिया गेट पर जाम की जानकारी लगातार मिल रही थी, इसी को देखते हुए आज तीनों एजेंसियों के बीच बैठक आहुत की गई थी। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि गाड़ियों को जल्द से जल्द चेक करके संयंत्र के भीतर प्रवेश देंगें। यदि सर्वर डाउन होगा तो मैनुअल के आधार पर भी गाड़ियों को भीतर प्रवेश दिया जायेगा। भारी वाहन व माल वाहक पार्किंग स्थल से एक लाईन से होकर गुजरेंगे ताकि जाम ना लगे। सीआईएसएफ ट्राफिक पुलिस को और ट्रांस्पोर्टरों को अपना पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है। आज के इस मांग को लेकर दिये गये ज्ञापन के समय और बैठक में ट्रांस्पोर्टर मलकीत सिंह, शानू, जोगाराव, पप्पी, चौधरी सहित अन्य ट्रांस्पोटर्र, ड्रायवर, हेल्पर व सुपरवाईजर बड़ी संख्या में मौजूद थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 January 2025
दुर्ग। शासन की जनकल्याणकारी योजनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन हितग्राहियों को आवास का आबंटन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में ऐसे नागरिक जो झुग्गी…
 23 January 2025
दुर्ग । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा सडक दुर्घटना में बिना हेलमेट की वजह से होने वाली मौत को रोकने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग दिये गये निर्देश के तारत्यम में ऋचा…
 23 January 2025
रायपुर। पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके बुधवार को मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) के देवेंद्रनगर स्थित निज निवास पहुंची। उन्होंने करीब 2 घंटे तक घर में रहकर…
 23 January 2025
रायपुर। आमासिवनी स्थित सुधा ओपन स्कूल ने 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती को धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में स्कूल के…
 23 January 2025
नारायणपुर। देश- विदेश में विख्यात पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को एक बार फिर नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसी बीच अब उनकी सुरक्षा को लेकर भी कई…
 23 January 2025
रायपुर। रायपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए हाण्डीपारा इलाके से एक युवक को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या…
 23 January 2025
महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अवैध धान खरीदी, परिवहन व भंडारण पर खाद्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम…
 23 January 2025
भिलाई। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई द्वारा 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की…
 23 January 2025
बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों स्टेट हाइवे पर मौत का सामान बिछा रखा था। बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाई थी, जिसे…
Advertisement