लेबनान में गाजा जैसी होगी तबाही... इजरायली पीएम ने लेबनानी लोगों को दी चेतावनी, युद्ध खत्म करने का तरीका बताया
Updated on
09-10-2024 01:39 PM
तेल अवीव: इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष चल रहा है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान का हाल गाजा जैसे करने की धमकी दी है। इजरायली पीएम ने लेबनान के लोगों से हिजबुल्लाह को बाहर निकालने की अपील की है। उनका कहना है कि ऐसा करके उस विनाश और पीड़ा से बचा जा सकता है, जैसा गाजा में हो रहा है। मंगलवार को इजरायली पीएम की अपील तब आई जब इजरायल ने दक्षिण-पश्चिम लेबनान में एक नए इलाके में हजारों सैनिकों को भेजकर हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने जमीनी हमले का विस्तार किया।
नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया था। लेकिन उनके उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन की मौत की पुष्टि नहीं कर सकता। वहीं हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने लगातार तीसरे दिन इजरायल के बंदरगाह शहर हाइफा पर रॉकेट से हमले किए, जिसमें 12 लोग घायल हुए। लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'इससे पहले कि लेबनान गाजा की तरह विनाश और पीड़ा वाले लंबे युद्ध की खाई में गिर जाए। आपके पास लेबनान को बचाने का एक मौका है।
लेबनान के लोगों से क्या बोले नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा, 'लेबनान के लोगों, मैं आपसे कहता हूं। अपने देश को हिजबुल्लाह से आजाद करो, ताकि यह युद्ध खत्म हो सके।' हिजबुल्लाह के खिलाफ पिछले 3 सप्ताह से इजरायल का हमला जारी है। भारी नुकसान के बावजूद वह इजरायल के साथ शांति की बात नहीं कर रहा है। लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में अब तक 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। 12 लाख लोग अपने-अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हुए।
इजरायल को हिजबुल्लाह की धमकी
हिजबुल्लाह के कार्यकारी चीफ और हसन नसरल्लाह के पूर्व डिप्टी नईम कासिम ने धमकी दी है कि उनके हमलों के कारण अब इजरायली नागरिकों को विस्थापित होना पड़ेगा। पिछले एक साल से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच आक्रामकता देखी जा रही थी। जो पिछले महीने एक युद्ध में बदल गई है। इजरायल के उत्तरी इलाके में हिजबुल्लाह की ओर से हमला किया जाता है, जिस कारण हजारों इजरायली नागरिक अपने घरों को छोड़ चुके हैं। नेतन्याहू बार-बार इनके वापसी की बात दोहराते रहे हैं।
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के बजाय चीन की यात्रा करने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने इसे बेतुका बताया। काठमांडू टाइम्स के मुताबिक ओली 2…
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने 16 नवंबर को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। 18 नवंबर को ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश की तरफ से जारी…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में गुरुवार को एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। घटना खैबर पख्तूनख्वा के…
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय गुयाना दौरे पर हैं। दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को वे गुयाना की संसद को संबोधित करने पहुंचें। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा…
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के…
यूक्रेन पर मिसाइल हमले के कुछ ही घंटे बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक देश के नाम संबोधन दिया। रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि पश्चिमी हमले के जवाब…