नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पड़ोस में आ गई है प्लॉट की योजना, यूपी सरकार बेच रही है
Updated on
10-07-2024 01:59 PM
नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है। अगले साल यह चालू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी (Film City) का भी निर्माण हो रहा है। इस निर्माणाधीन एयरपोर्ट के पास मकान बनाने की ख्वाहिश रखने वालों को यमुना अथॉरिटी ने एक बार फिर आवासीय प्लॉटों की स्कीम लांच कर घर बनाने का मौका दिया है। फिलहाल सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 381 प्लॉटों की स्कीम लांच कर दी गई है।
कितने वर्गमीटर के प्लॉट हैं
इस योजना में फिलहाल 381 प्लॉट्स को शामिल किया गया है। यह संख्या 700 तक बढ़ सकती है, क्योंकि अभी और भी लेफ्ट ओवर प्लॉट्स को खोजा जा रहा है। ये प्लॉट्स 120, 162, 200, 300, 500, 1000 और 4000 वर्ग मीटर के हैं।
कैसे करें आवेदन
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के इस प्लॉट की स्कीम में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अथॉरिटी की वेबसाइट पर इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाएंगे, आपको इस स्कीम का लिंक दिख जाएगा। इस पर आप मांगी गई जानकारी भरिए, उचित राशि का पेमेंट करें और आपका आवेदन हो जाएगा।
बढ़ सकती है प्लॉट की संख्या
अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस स्कीम में आवासीय प्लॉटों की संख्या आगे बढ़ाई भी जा सकती है। यानि कि जो लोग इस स्कीम में आवेदन करेंगे उनके ड्रा के समय 381 से ज्यादा करीब 700 तक प्लॉटों की संख्या हो सकती है। अभी जिन जिन सेक्टरों में प्लॉट बचे हुए हैं उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। ड्रा के समय इन प्लॉटों को भी उसमें शामिल कर दिया जाएगा। मतलब कि कुल मिला कर प्लॉटों की संख्या बढ़ा जाएगी।
पिछले साल भी आई थी स्कीम
यमुना अथॉरिटी ने अक्टूबर 2023 में लांच गई आवासीय योजना में करीब 450 प्लॉटों की स्कीम निकाली थी। जिसमें सवा लाख से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन आवेदकों के बीच ड्रा हुआ था। अभी तक विभिन्न सेक्टरों में करीब 30 हजार से ज्यादा आवासीय प्लॉटों का आवंटन अथॉरिटी चुकी हैं। जिसमें कि सबसे बड़े आवासीय सेक्टर-18 और सेक्टर-20 हैं। इस बार भी जो 381 प्लॉटों की स्कीम निकाली गई है यह प्लॉट भी सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में ही आवंटित होने से बचे हुए थे। इसके अलावा इनमें कुछ प्लॉट सेक्टर-16 और 22 डी सेक्टर के भी शामिल किए गए हैं। जिन्हें अब स्कीम में निकाल दिया गया है।
कब तक कर सकेंगे आवेदन
रेसिडेंसियल प्लॉट की इस स्कीम के लए आप 5 अगस्त 2024 को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद आगामी 20 अगस्त को इसका ड्रा निकाल दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि ड्रा अपने निर्धारित समय पर ही होगा। इससे पहले भी यीडा की स्कीमों में ड्रा निर्धारित समय पर हो होता रहा है। इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप अथॉरिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन के समय कितना पैसा देना होगा
इस स्कीम में आवेदन के समय प्लॉट की कुल कीमत की 10 फीसदी राशि ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) रखी गई है। यानि आवेदन करते समय आपको प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। जिन लोगों का नाम ड्रा में नहीं आएगा एक महीने के
अंदर उनका पैसा यमुना अथॉरिटी उनके अकाउंट में वापस कर देगी।
आवेदन के लिए भी मिलेगा बैंक से लोन
जिनके पास अभी पैसे नहीं हैं, पर वे आवेदन करना चाहते हैं, वह बैंक से लोन लेकर भी ईएमडी राशि जमा कर सकते हैं। खासकर आईसीआईसीआई बैंक इस स्कीम में ईएमडी राशि के लिए लोन उपलब्ध करा रहा है। हो सकता है कि कोई अन्य बैंक भी यह सुविधा दे।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…