Select Date:

कलियासोत डेम में मलबा डालने पहुंची ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछा कर पकड़ा, बड़े तालाब में खुद निगम डलवा रहा सीएंडडी वेस्ट

Updated on 27-04-2024 11:38 AM

तालाबों की सेहत से किए जा रहे खिलवाड़ के मामले में शुक्रवार को नगर निगम के दो अलग-अलग चेहरे देखने को मिले। कलियासोत डेम के किनारे मलबा डालने पहुंची ट्रैक्टर- ट्रॉली को नगर निगम ने जब्त किया और उस पर जुर्माना लगाया। वहीं, बड़े तालाब में राजाभोज सेतु के पास निगम का डंपर तालाब में सीएंडडी वेस्ट डालता मिला। इस तरह बड़े तालाब की सेहत के साथ निगम के अमले की ओर से ​खिलवाड़ करना बेहद ही आपत्तिजनक है।

इधर, कलियासोत नदी के किनारे कचरा फेंकने वाले तीन लोगोें की पहचान कर उनके खिलाफ स्पॉट फाइन लगाने की कार्रवाई की गई। निगम का अमला शहर भर में सक्रिय है। शुक्रवार को दिनभर में 228 केस बनाकर 75 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

बड़ा सवाल... ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगाया 9000 रुपए जुर्माना, लेकिन निगम के इस डंपर पर जुर्माना क्यों नहीं...

एएचओ जोन 8 रविंद्र यादव ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे नेहरू नगर चौराहे पर अमले के साथ मौजूद थे। तभी वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली मलबा भरकर जाते दिखी। पीछा किया तो वह कलियासोत डेम किनारे ट्रॉली खाली करने पहुंचा था। उसे रोका तो बताया कि कमला नगर स्थित प्राइवेट स्कूल का मलबा उठाकर लाया है। ऐसे में एएचओ ट्रैक्टर लेकर कमला नगर थाने पहुंचे और इस संबंध में आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद 9000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

स्कूल का मलबा ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कलियासोत डेम के कि​नारे डाला जा रहा था। इस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की और थाने लेकर आया। 9000 रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई।
रविंद्र यादव, एएचओ जोन-8

सुबह करीब साढ़े नौ बजे करीब नगर निगम का पीले रंग का डंपर राजाभोज सेतु के नीचे की और मौजूद धार्मिक स्थल के पास सीएंडडी वेस्ट खाली करने पहुंचा। डंपर चालक के अलावा एक अन्य कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद था। इन लोगों ने धार्मिक स्थल के पास तालाब की ओर वाली ढलान पर यह मलबा खाली किया। ऐसे में जब भी पानी की लहरें आएंगी तो यह मलबा पानी में ही जाएगा। आशंका है कि यह तालाब में मलबा डालकर जगह का उपयोग करने की साजिश है।

तालाब में मलबा नहीं डाला जा रहा है, ब्रिज के नीचे का कोना है, वहां लोग गंदगी आदि डालते हैं, उस जगह पर कोपरा डलवाया है, ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान वह हिस्सा गंदा नहीं दिखे।
आसिफ नजीर, एएचओ, जोन-5



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2024
मध्य प्रदेश में संचालित ऐसी कॉमन स्कीम्स जिनका एक ही कार्य के लिए संचालन किया जा रहा है, उन योजनाओं को मर्ज किया जाएगा। वित्त विभाग ने विभागों से कहा…
 16 May 2024
भोपाल में मेट्रो के 6.22 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन हो चुका है, जबकि अगले कुछ महीनों में कमर्शियल रन भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद जब आप…
 16 May 2024
इस साल मानसून सामान्य तारीख से एक दिन पहले ही केरल दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने…
 16 May 2024
भोपाल। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के दौरान मप्र के दो नागरिकों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। रामगोपाल रावत पुत्र स्व० विश्वनाथ रावत, सागर की 10 मई को हार्ट अटैक…
 16 May 2024
भोपाल। 15 मई। पद्मश्री से अलंकृत लोकप्रिय कथाकार मालती जोशी का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे 90 वर्ष की थी। अंतिम समय में उनके दोनों पुत्र ऋषिकेश और…
 16 May 2024
 भोपाल। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। हालात ऐसे हैं कि पहाड़ों में सड़कों पर 40-50 किलोमीटर लंबे जाम…
 16 May 2024
भोपाल। शहर के निजी स्कूल में आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के मामले में सौदेबाज एसआइ प्रकाश राजपूत की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है। आला अधिकारियों ने उसके आपराधिक कृत्य…
 16 May 2024
भोपाल। भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर क्रमांक 67 से पिलर क्रमांक 68 पर 25 मीटर स्पान में बाक्स सेंगमेंट चढ़ाने…
 16 May 2024
 भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने के बाद भारतीय नागरिकता पाने की राह देख रहे सिंधी हिंदू परिवारों की आस जल्द पूरी हो सकती है। भारत सरकार ने बुधवार को…
Advertisement