इमरसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद जोसेफ इमर्सन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमर्सन पर हत्या के प्रयास, लापरवाही और विमान को खतरे में डालने समेत 83 आरोप लगाए गए हैं। अमेरिकी पुलिस की पूछताछ में अलास्का एयरलाइंस की उड़ान को बीच हवा में गिराने की कोशिश करने वाले अनियंत्रित एयरलाइन पायलट ने इस पूरे मामले पर दिलचस्प जवाब दिए हैं। जोसेफ इमरसन ने बताया कि उसने उड़ान से पहले मैजिकल मशरूम खाया था। ये मशरूम खाने के बाद उसे नर्वस ब्रेकडाउन हो गया था। वो ऐसा महसूस कर रहा था कि दूसरी दुनिया में है और कोई सपना देख रहा है।
इमर्सन ने पुलिस से ये भा कहा कि वह 40 घंटों से सोया नहीं था। ऐसे में उसे लगा कि वह नींद में है। ऐसे में मैंने दोनों इमरजेंसी शटऑफ हैंडल खींच लिए क्योंकि मुझे लगा कि मैं सपना देख रहा हूं। मैं बस जागना चाहता था। पुलिस इस मामले में आरोपी पायलट की मानसिक हालत को भी ठीक नहीं मान रही है। अभी तक पुलिस यही मान रही है कि इस घटना के पीछे का मकसद आतंकवाद के बजाय उसका मानसिक स्वास्थ्य है।