जयशंकर ने सुनाया पिता का किस्सा
जिनेवा में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा पश्चिम बंगाल में आरजी अस्पताल में हुई रेप की घटना से जुड़े सवाल पर कहा कि महिला सुरक्षा अहम मुद्दा है लेकिन देश के बाहर मैं राजनीतिक बात नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ये जरूरी है कि जो बातें अपनी बेटी से कहते हैं, वही बात हम अपने बेटों से भी कहें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे के कई पहलू हैं और इसे हमें गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से कहा कि हम भारतीयों को अपने लोकतंत्र और दक्षता पर गर्व करने का पूरा अधिकार है। जिनेवा जाने से पहले जयंशकर ने दो दिन का जर्मनी की यात्रा की है। बर्लिन में जयशंकर ने रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष को बातचीत के जरिए खत्म करना चाहिए और इसमें भारत दोनों देशों को हर मुमकिन सलाह देने को तैयार है।