Select Date:

'मेरे जीवन का सबसे ऊर्जावान समय समस्तीपुर में हो रहा विलय', IPS विनय तिवारी ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया वायरल

Updated on 30-06-2023 07:03 PM
समस्तीपुर: 2015 बैच के IPS विनय तिवारी फिलहाल समस्तीपुर के SP हैं। अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ रचनात्मक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। वैसे, वो मूलत: उत्तर प्रदेश के ललितपुर के रहने वाले हैं। मगर बिहार को खुद में समा लिए हैं। IIT BHU वाराणसी से सिविल इंजीनियरिंग में BTech करने के बाद 2015 UPSC परीक्षा में 193वीं रैंक के साथ भारतीय पुलिस सर्विस में सेलेक्ट हुए। मगर IPS तिवारी का दिल आजकल समस्तीपुर चुरा रहा है।

समस्तीपुर को लेकर विनय तिवारी का पोस्ट

IPS विनय तिवारी ने फेसबुक पर लिखा कि जीवन का सबसे ऊर्जावान समय समस्तीपुर में विलय हो रहा है। समस्तीपुर जिला, यहां के लोग, यहां की जलवायु, यहां की मिट्टी , यहां के हर एक तत्व से मधुर संबंध बन गया है। अतीत में व्यतीत अल्प अवधि में ही समस्तीपुर की भूमि, यहां के लोग, यहां की संस्कृति को थोड़ा बहुत समझ पाया हूं। थोड़ा बहुत सीखने का प्रयास भी किया है। जो भी समझ आया है, उससे ये तो स्पष्ट है कि समस्तीपुर अनंत ऊर्जा से संरक्षित प्रबुद्ध धरती है। यहां की योग्यता और क्षमता सीमारहित है। हर वर्ष IIT, UPSC, NEET जैसी परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाते छात्र समस्तीपुर की योग्यता के परिचायक हैं तो यहां के कृषि उद्यमी नित-प्रतिदिन यहां की उपजाऊ मृदा से कृषि चमत्कार कर रहें हैं।

कोई सुधांशु IIT से पढ़कर कृषि उद्यम में तकनीक और यांत्रिकीकरण का समावेश करते हुए कृषि का अपना अलग पारिस्थिकी तंत्र विकसित कर रहा है तो कोई अमरदीप किसी बहुदेशीय कंपनी की नौकरी त्याग कर अपने गांव में अगरबत्ती की फैक्ट्री खोल रहा है तो किसी गांव में कोई अमरजीत जयकर संगीत की अद्भुत साधना कर रहा है तो कहीं कोई समाजवाद का विशाल नायक तैयार हो रहा है, कोई प्रबुद्ध नागरिक G9 केले की खेती कर रहा है तो कोई ड्रैगन फल उगा रहा है।

IPS विनय तिवारी ने बता दी समस्तीपुर की खासियत


समस्तीपुर के युवा अपनी ऊर्जा को दिशा स्थिर करते हुए अपनी रचनात्मकता को सकारात्मक कार्यों में लगा रहे हैं। यहां एक से बढ़कर एक लेखक, गायक, साहित्य विदुषी, रचनाकार, कलाकार परिपक्व होकर बैठे हैं। हर वर्ष देश की बड़ी परीक्षाओं में यहां के विद्यार्थियों का परचम लहरा रहा है। पूरी दुनिया समस्तीपुर की लीची की मिठास के लिए पूरे आषाढ़ माह व्याकुल रहती है। अनगिनत, असंख्य प्रकार के आम समस्तीपुर को फलों के उत्पादन में विशेष पंक्ति में खड़ा कर रहें हैं। रोसड़ा और विभूतिपुर की वैचारिक विविधता, पूसा में बूढ़ी गंडक के किनारे बहता कृषि विज्ञान, दलसिंहसराय के मसाले, समस्तीपुर नगर का मारवाड़ी बाजार, मोरवा का खुदनेश्वर धाम, पटोरी का केवल धाम अपने गौरवशाली इतिहास में संरक्षित मूल्यों का ध्यान करा रहा है।

युवाओं की असीम ऊर्जा, कृषि का विशाल स्वरूप, उद्यम की क्षमता, शिक्षा से सरोकार , सामाजिक सहिष्णुता, वैचारिक विविधता ये सब समस्तीपुर को नगरों और शहरों की श्रेणी में सबसे अलग कर देते हैं।

समस्तीपुर के इन तमाम पक्षों को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि ये धरती सुप्रसिद्ध होना चाहिए, विभिन्न सकारात्मक कार्यों के लिए। समस्तीपुर प्रसिद्ध होना चाहिए अपनी उर्वरक मिट्टी के लिए, अपनी कृषि क्षेत्र में अनंत विकास के लिए, अपनी जलवायु के लिए। समस्तीपुर प्रसिद्ध होना चाहिए अपनी नदियों के लिए, बलान के लिए, बूढ़ी गंडक के लिए, बाया के लिए, नित नए प्रयोग करते किसानों के लिए। यहां के किसानों में, खेतों में एक अजीब-सी दिव्य ऊर्जा का प्रवाह दिखता है। लोग प्रयोग करने के लिए लालायित हैं। समस्तीपुर प्रसिद्ध होना चाहिए अपनी जिजीविषा के लिए, अपने युवाओं की ऊर्जा के लिए, अपने बुजुर्गों के आध्यात्मिक झुकाव के लिए, अपने समाज में फैली गहन चिंतनशीलता के लिए, अपने समाज की बौद्धिकता के लिए ना कि अपराधिक घटनाओं के लिए।


समस्तीपुर प्रसिद्ध होना चाहिए लाल-लाल लीची के लिए, पके हुए पीले आम के लिए। समस्तीपुर प्रसिद्ध होना चाहिए अपने अनेक कवियों, लेखकों, गीतकारों के लिए ना कि जमीन विवाद में लड़ने-झगड़ने के लिए। समस्तीपुर प्रसिद्ध होना चाहिए दलसिंहसराय के मसालों के लिए ना कि सामाजिक वैमनस्यता से बढ़ते फासलों के लिए।

महाकवि विद्यापति से लेकर वर्तमान तक समस्तीपुर
समस्तीपुर धरती है समाजवाद के जन्म की। महाकवि विद्यापति की आत्मा के परमात्मा में मिलने वाले क्षण से उत्पन्न एकात्म के दर्शन की। समस्तीपुर अनेकता में एकता के दर्शन कराता है। सब तरह की विचारधाराएं एक साथ किसी समाज में प्रवाहित हो रही हों और साथ-साथ रहते हुए शांति और सामंजस्य का बोध करा रहीं हों तो इससे अधिक सुंदर और क्या हो सकता है किसी जनपद के लिए। समस्तीपुर सबकुछ नकारात्मक पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है। समाज में फैले क्लेश-द्वेष को त्याग कर हर हाथ दूसरे हाथ को पकड़ने का प्रयास कर रहा है।

समस्तीपुर प्रगति के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यहां के युवाओं को आकाश भर मैदान मिले अपनी उड़ान भरने के लिए, सामाजिक सामंजस्यता में यह जिला पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाए। समस्तीपुर की पृथ्वी में शांति हो। यहां के जल, थल, गगन में शांति हो। यहां के अंतरिक्ष में, अग्नि में, पवन में, औषधियों में, वनस्पतियों में, बागों में, खेतों में शांति हो। यहां के सभी निवासियों के जीवन में शांति हो। सभी के अपने अपने ईश्वरों में शांति हो। सब में शांति हो। चारों ओर शांति हो। समस्तीपुर के चर-अचर, जड़-चेतन सभी अस्तित्व में शांति हो। समस्तीपुर के समस्त ब्रह्माण्ड में शांति हो। सर्वदा शांति हो, सर्वथा शांति हो।

सभी जन सुखी रहें, सभी स्वस्थ रहें।
सभी का मंगल कल्याण हो, कोई भी दुख का भागी न हो।
सभी लोग प्रेरित हों, सभी लोग उत्सुक हों। सभी लोग सकारात्मक हों, सभी का जीवन उदीयमान होता रहे।
सभी प्राणियों का जीवन अक्षय हो, अनंत हो, अनश्वर हो, शाश्वत हो।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में मंगलवार को एक पैसेंजर बस खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 45 लोग घायल हैं।…
 06 May 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के जंगलों में पुलिस ने 2 RPG, 2 IED, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन…
 06 May 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
 06 May 2025
पाकिस्‍तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद…
 03 May 2025
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
 03 May 2025
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
 03 May 2025
मणिपुर हिंसा को आज यानी 3 मई को दो साल हो गए हैं। इस दौरान 250 से ज्यादा मौतें हुईं। 50 हजार लोग आज भी विस्थापित हैं। जो 6 हजार…
 03 May 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…
 03 May 2025
गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा (यात्रा) के दौरान शुक्रवार रात मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी शनिवार सुबह आई है। हादसे में 50 से…
Advertisement