इजरायल की ताकत का भ्रम टूट गया… पहली बरसी पर हमास ने की 7 अक्टूबर के हमले की तारीफ, बताया 'गौरवशाली' दिन
Updated on
07-10-2024 01:26 PM
दोहा: फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने इजरायल पर हमले की पहली बरसी से पहले एक वीडियो संदेश जारी किया है। हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमले की तारीफ की और इसे समूह की बड़ी उपलब्धि बताया। कतर स्थित हमास के सदस्य खलील अल-हय्या ने एक वीडियो बयान में कहा, 'गौरवशाली 7 अक्टूबर के होने से दुश्मन के खुद के बनाए गए भ्रम टूट गए, जिसने दुनिया और क्षेत्र को अपनी कथित श्रेष्ठता और क्षमताओं का विश्वास दिलाया था।'
हमास ने ये वीडियो संदेश ऐसे समय जारी किया है, जब पूरी दुनिया आज 7 अक्टूबर की पहली बरसी पर इजरायल के ऊपर हुए सबसे बड़े हमले को याद कर रही है। पिछले साल 7 अक्टूबर हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल के ऊपर हमला बोल दिया था। हमास के आतंकी सीमा पार कर इजरायल में घुस आए थे। इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। इसके साथ ही करीब 250 लोगों को आतंकी बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
इजरायल का गाजा पर हमला
हमास के हमले ने इजरायल को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर हमला बोल दिया था। गाजा में अभी तक इजरायली अभियान जारी है। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 41,870 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इन आंकड़ों को विश्वसनीय माना है।
'फिलिस्तीनी लिख रहे इतिहास'
7 अक्टूबर के हमले के बाद एक साल बाद जारी बयान में अल हय्या ने कहा, 'पूरा फिलिस्तीन खास तौर पर गाजा और हमारे फिलिस्तीनी लोग अपने प्रतिरोध, खून और दृढ़ता के साथ एक नया इतिहास लिख रहे हैं।' जुलाई में हमास के पूर्व नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद अल हय्या चरपमंथी समूह का चेहरा बनकर उभरा है।
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…
तेहरान: इजरायल ने शनिवार को ईरान पर किए गए हवाई हमले में एक गुप्त सैन्य सुविधा को निशाना बनाया था, जो पूर्व में ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का हिस्सा थी।…
तेल अवीव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के हिब्रू भाषा में बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। एक्स ने उनके अकाउंट को…