मुंबई के जिस होटल में ठहरे हैं राहुल, लालू और ममता, जानिए कितना है उसका एक दिन का किराया?
Updated on
31-08-2023 03:56 PM
नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) की मुंबई में बैठक हो रही है। 28 गैर-बीजेपी पार्टियों के इस गठबंधन की बैठक दो दिन चलेगी। इसमें सीटों के संभावित बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां लेने रही हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक इस बैठक के लिए मुंबई के कलीना में स्थित ग्रैंड हयात होटल (Grand Hyatt Hotel) में करीब 200 कमरे बुक कराए गए हैं। शिव सेना (उद्धव ठाकरे ग्रुप), काग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) के नेता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जीजान से जुटे हैं। इससे पहले इन दलों की बैठक पटना और बेंगलुरु में हुई थी। जानिए ग्रैंड हयात होटल के बारे में सबकुछ।
ग्रैंड हयात होटल की वेबसाइट के मुताबिक यह बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के करीब स्थित है। 10 एकड़ में फैले इस होटल को 2004 में शुरू किया गया था। तबसे यह बिजनस से जुड़े लोगों, विदेशी पर्यटकों और बॉलीवुड की हस्तियों का पसंदीदा ठिकाना बना हुआ है। इसका डिजाइन शिकागो की कंपनी Lohan Associates ने तैयार किया था। इसमें 548 कमरे और सर्विस अपार्टमेंट हैं। होटल में चार डाइन रेस्टोरेंट्स Soma, 55 East, Celini और China House हैं। बल्क बुकिंग्स में डिस्काउंट दिया जाता है। एयरपोर्ट से नेताओं को लाने ले जाने के लिए लिमोजिन का इंतजाम किया गया है।
कितना है किराया
इस होटल में कई सुइट, रूम और अपार्टमेंट उपलब्ध हैं। जहां तक सुइट की बात है तो होटल में डिप्लोमेटिक सुइट, ग्रैंड एग्जीक्यूटिव सुइट, ग्रैंड सुइट किंग, प्रेसिडेंशियल सुइट, वेरांदा सुइट किंग शामिल है। डिप्लोमेटिक सुइट में एक दिन का किराया 34,500 रुपये है जो टैक्स के साथ 40,710 रुपये बैठता है। होटल में प्रेजिडेंशियल सुइट में एक रात का किराया 299,000 रुपये है जो टैक्स और फीस के साथ 352,820 रुपये बैठता है। साथ ही इसमें 12 अलग-अलग तरह के रूम और आठ तरह के अपार्टमेंट भी शामिल हैं। इसमें रूम का एक दिन का किराया 11,000 रुपये से 14,500 रुपये तक है। टैक्स मिलाकर यह 12,980 रुपये से 17,110 रुपये बैठती है। जहां तक अपार्टमेंट का सवाल है तो वन बेडरूम ग्रैंड अपार्टमेंट का एक दिन का किराया 34,000 रुपये है जो टैक्स और फीस लगाकर 40,120 रुपये बैठता है।
नई दिल्ली: अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के शेयरों में बुधवार को शानदार तेजी आई। कंपनी को कतर एयरवेज से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे अब तक की सबसे बड़ी डील…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple Inc. के टिम कुक से भारत में प्लांट बनाना बंद करने को कहा है। आईफोन बनाने वाली यह कंपनी भारत में बड़े पैमाने पर…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान हाल में जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। इस तनातनी में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्की ने पाकिस्तान…
नई दिल्ली: पाई नेटवर्क क्रिप्टोकरेंसी इस समय काफी चर्चा में है। यह चर्चा इसकी तेजी से बढ़ती और गिरती कीमत को लेकर है। कभी पाई कॉइन की कीमत रातों रात आसमान पर पहुंच जाती है…
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…