कनाडा के कॉलेजों पर आया सबसे बड़ा संकट, भारतीय छात्रों में कमी के चलते पाई-पाई को मोहताज, ट्रूडो की चालबाजी पड़ी भारी
Updated on
30-07-2024 01:43 PM
ओटावा: कनाडा में स्टूटेंड कैप के चलते अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है। इसके चलते कनाडा के कॉलेज और विश्वविद्यालय भारी बजट कटौती का सामना कर रहे हैं। लैंगारा कॉलेज के अध्यक्ष पाउला बर्न्स ने पिछले साल की तुलना में अंतरराष्ट्रीय आवेदनों में 79 प्रतिशत की कमी की जानकारी दी है। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज की फैकल्टी एसोसिएशन के सदस्यों ने इस स्थिति को संकट करार दिया है। इसे छात्रों के नामांकन में आई 'अचानक और भारी गिरावट' बताया गया है, जो सभी को प्रभावित करेगी। अंतरराष्ट्रीय छात्रों में तेजी से आ रही कमी वेतन, लाभ और नौकरियों पर प्रभाव डालेगी।
लैंगारा में अधिकांश भारतीय छात्र
लैंगारा कॉलेज ब्रिटिश कोलंबिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र अनुपात वाले कॉलेज में है। लैंगारा कॉलेज में 37 प्रतिशत छात्र-छात्राएं स्टडी वीजा पर पढ़ाई करते हैं। संघीय सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष कॉलेज ने लगभग 7,500 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को नामांकित किया। इसमें अधिकांश भारत से थे। यह आंकड़ा कनाडा के बड़े शिक्षण संस्थान साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी से भी ज्यादा है।
कई कॉलेजों पर आया है संकट
छात्रों की कमी की सामना करने वाला लैंगारा अकेला कॉलेज नहीं है। साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और वैंकूवर आइलैंड यूनिवर्सिटी भी अंतरराष्ट्रीय छात्रों की घटती संख्या के कारण बजट में कटौती की योजना बना रहे हैं। विदेशी छात्रों के इन संस्थानों का उत्साह यूं नहीं हैं। विदेशी छात्र आमतौर पर घरेलू छात्रों की तुलना में चार गुना अधिक ट्यूशन फीस देते हैं। इस बीच ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय ने बताया कि उसका नामांकन बजट अनुमानों के अनुसार चल रहा है।
विदेशी छात्रों पर बढ़ सकती है फीस
क्वांटलेन पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी में कुल नामांकन का 38 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्रों का है। वैंकूवर सन की रिपोर्ट के अनुसार, 150 देशों के ब्रिटिश कोलंबिया के पोस्ट-सेकंडरी संस्थानों में नामांकित 533,000 छात्रों में से 40 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं, जो 150 देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अंतरराष्ट्रीय छात्रों की गिरती संख्या के बाद अब कनाडा के कॉलेज इससे निपटने के लिए फीस में वृद्धि कर सकते हैं। ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय छात्र को प्रति वर्ष 45,000 डॉलर ट्यूशन फीस देनी पड़ सकती है, जो घरेलू छात्रों की तुलना में पांच गुना ज्यादा है।
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…