थलपति विजय का लड़की के कंधे पर हाथ रखने वाला वीडियो वायरल, लोग दे रहे ताने, मगर फैन ने बता दी सच्चाई
Updated on
06-05-2025 11:47 AM
तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक्स हैंडल पर एक वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 184.9K व्यूज मिल चुके हैं। इस पर एक्टर को लोग खरीखोटी सुना रहे हैं। क्योंकि वह एक फीमेल स्टूडेंट के कंधे पर हाथ रख देते हैं। और बाद में वह छात्रा उन्हें हटाने के लिए बोलती है। इसी पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।
किसी इवेंट में थलपति विजय पहुंचे थे। वीडियो कितना पुराना है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन ये वीडियो असली है या नकली, ये जरूर पता चल गया। इसमें वह एक छात्रा को सम्मानित करते हुए शॉल पहनाते हैं और फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे सर्टिफिकेट देकर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज करते हैं। हालांकि इस दौरान वह लड़की एक्टर से कुछ कहती है और उनका हाथ पकड़कर अपने कंधे से हटा देती है। अब इसी को लोगों ने वायरल किया और तरह-तरह की बातें कीं।
थलपति विजय के वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा, 'किसी को सम्मान देना ना सिर्फ शॉल ओढ़ाना है बल्कि उसके साथ इज्जत से पेश आना भी। बिना इजाजत के आप कैसे किसी लड़की के कंधे पर हाथ रख सकते हैं, भले ही आप थालापति ही क्यों ना हो!' एक ने लिखा, 'वह पल जब एक छात्र ने क्रिप्टो विजय को असली जगह दिखाई।' एक ने लिखा, 'मौके का फायदा उठाना बंद करो भाई।' एक ने लिखा, 'कंधे पर हाथ रखना भरोसे का भी प्रतीक माना जाता है, लेकिन व्यक्ति के असहज होने का भी ध्यान रखना चाहिए, शायद मीडिया की वजह उनका इसपर ध्यान नहीं गया होगा।'
थलपति विजय का वीडियो नकली है
हालांकि ये वायरल वीडियो एडिटेड है। पूरी क्लिप में दिख रहा है कि छात्रा ने शॉल तो एक्टर थलपति विजय से ले ली है और उनके हाथ में हाथ डालकर बाद में पोज दे रही है। यह वीडियो 2024 का है जब तमिल अभिनेता से नेता बने थलपति विजय ने तमिलनाडु के कक्षा 10 और 12 के टॉपर्स को सम्मानित किया था। उन्होंने 28 जून, 2024 को चेन्नई में अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के दूसरे एनुअल 'एजुकेशन अवॉर्ड सेरेमनी' में छात्रों से मुलाकात की, जिसकी स्थापना 10 जून, 2024 को हुई थी।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…