'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' में 6 भारतीयों का दबदबा, अनन्या पांडे और ईशान खट्टर समेत बॉलीवुड से चार बड़े नाम
Updated on
19-05-2025 01:49 PM
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना होती है। फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सिरे से खारिज कर दिया जाता है। लेकिन इन सब के बीच कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं, जो नाम रोशन कर रहे हैं। बीते दिनों 'केसरी चैप्टर 2' में अनन्या पांडे के काम की खूब तारीफ हुई है। इसी तरह ईशान खट्टर भी इन दिनों OTT पर 'द रॉयल्स' से चर्चा में हैं। इन दोनों ही सितारों के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रतिष्ठित बिजनस मैगजीन 'फोर्ब्स' ने अपनी '30 अंडर 30' की एशिया लिस्ट में अनन्या और ईशान को जगह दी है। जी हां, इस लिस्ट में 30 में से सिर्फ चार भारतीय सितारों के नाम हैं।
चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था। शुरुआत में जहां अनन्या को उनकी एक्टिंग स्किल्स के लिए खूब ट्रोल किया गया, वहीं 'पति पत्नी और वो' (2019), 'खो गए हम कहां' (2023), CTRL (2024), 'कॉल मी बे' (2024) और अब 'केसरी चैप्टर 2' (2025) में उनकी तारीफ हुई है।
26 साल की हैं अनन्या पांडे, 29 के हैं ईशान खट्टर
इसी तरह राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे ईशान खट्टर ने भी 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' (2017), 'धड़क' (2018), 'पिप्पा' (2023), 'ए सूटेबल बॉय' (2020), 'द परफेक्ट कपल' (2024) और अब 'द रॉयल्स' (2025) जैसी फिल्मों और शोज से अपनी अलग पहचान बनाई है। 26 साल की अनन्या पांडे और 29 साल के ईशान खट्टर को 'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट में शामिल किया गया है।
अनन्या की बढ़ती पॉपुलैरिटी और इंटरनेशनल ब्रांड
इस साल मैगजीन की इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट कैटगरी में चार भारतीयों को शामिल किया गया है। हाल ही अनन्या पांडे को फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस 'शनैल' की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अनन्या की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ी है। उन्हें इंस्टाग्राम पर 25.9 मिलियन से अधिक यूजर्स फॉलो करते हैं।
सुलग्ना चटर्जी और अनुव जैन का भी नाम
लिस्ट में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के अलावा फिल्ममेकर सुलग्ना चटर्जी का भी नाम है। वह नेटफ्लिक्स के लिए 'फील्स लाइक इश्क' और जियो स्टूडियो के 'कोड एम' बना चुकी हैं। '30 अंडर 30 एशिया' की लिस्ट में चौथे भारतीय के तौर पर सिंगर और लिरिसिस्ट अनुव जैन का भी नाम है। वह बीते साल 2024 में 'हुस्न' और 'बारिशें' जैसे अपने गीतों के लिए खूब चर्चा में रहे हैं। सूची में एंटरटेनमेंट के अलावा, स्पोर्ट्स कैटेगरी में पैरालंपियन शीतल देवी और शतरंज ग्रैंडमास्टर गुकेश डोमराजू का भी ना शामिल है।
'30 अंडर 30 एशिया लिस्ट' में और कौन-कौन
इस लिस्ट में बिनी (गर्ल ग्रुप), शाज़ा (सिंगर), क्रिट अमनुएडेचकोर्न (आर्टिस्ट), बिग ओशन (के-पॉप बैंड), चा यून-वू (आर्टिस्ट), शीतल देवी (पैरलंपियन), गुकेश डोमराजू (शतरंज ग्रैंडमास्टर), गो मिन-सी (एक्ट्रेस), येरिन हा (एक्ट्रेस), स्ट्रे किड्स (के-पॉप बैंड), मैरी फाउलर (फुटबॉल खिलाड़ी), इमासे (सिंगर), रिजकी जुनियान्स्याह (एथलीट), ज़किया खुदादादी (एथलीट), टॉम किम (गोल्फर), वेड्रिक लियोनार्डो (एथलीट), ली-वेनवेन (एथलीट), कोकी कानो (फेंसर), लिम सी-ह्योन (एथलीट), टीके मैडजा (रैपर), कायली मैककॉन (तैराक), अरशद नदीम (एथलीट), शिनोसुके ओका (जिमनास्ट), डैनियल क्विजन (शतरंज ग्रैंडमास्टर), अरिसा ट्रू (स्केटबोर्डर), और जू जिंगयुआन (एथलीट) का भी नाम शामिल है।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…