इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर टेस्ला ने अमेरिका में 11,688 साइबर ट्रक्स को वापस बुलाया है। अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि गाड़ियों के विंडशील्ड वाइपर में खराबी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह रिकॉल की है।
ऑटो सेफ्टी रेगुलेटर ने कहा, ' एस्सेसिव वोल्टेज सप्लाई के चलते फ्रंट विंडशील्ड वाइपर मोटर कंट्रोलर फेल हो सकता है। कंपनी की सर्विस टीम वाइपर मोटर को बदलेगी और खराब गड़ियों में प्रेशर सेंसिटीव टेप लगाएगी या मिसिंग ट्रीम को फ्री में रिप्लेस करेगी।
यह चौथा मौका जब साइबर ट्रक को वापस बुलाना पड़ा
विंडशील्ड वाइपर में खराबी के चलते विजिबलिटी कम हो सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बन जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार के मैन्यूफैक्चरिंग में आने के बाद से यह चौथा मौका है, जब इसे वापस बुलाना पड़ा है। टेस्ला ने पिछले साल दिसंबर में साइबर ट्रक को पहली बार कस्टमर के हवाले किया था।
टेस्ला ने 11,383 पीकअप ट्रकों को भी वापस मंगाया
इसके अलावा EV मेकर ने 11,383 पीकअप ट्रकों को भी वापस मंगाया है। इन ट्रकों के ट्रंक बेड में ट्रिम को गलत तरीके से अटैच किया गया था, जो संभवतः ढीला हो गया है। यह पीछे के दूसरे वाहन चालकों के लिए सड़क पर खतरा पैदा कर सकता था। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में लगभग 4,000 साइबरट्रकों को वापस बुलाया था। तब इन गाड़ियों के एक्सेलरेटर पैड को रिपेयर किया गया था। इनके ढीला होकर इंटरनल ट्रिम में फंसने का खतरा था।