क्रिस गेल जैसा भयानक बल्लेबाज, तूफानी शतक में लगाया चौके-छक्के का अंबार
Updated on
05-06-2023 08:28 PM
नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के पहले शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में यूएई को सात विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में किंग ने 112 गेंद में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली जबकि शामरा ब्रूक्स ने 44 रन बनाए जिससे टीम ने 88 गेंद शेष रहते 35.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
नए कप्तान शाई होप (नाबाद 13) ने छक्का जड़कर 35.2 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 206 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाई। इससे पहले यूएई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.1 ओवर में 202 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमो पॉल ने 34 रन पर तीन विकेट चटकाए। मेजबान टीम ने लिए 19 साल के अली नसीर ने डेब्यू करते हुए 52 गेंद में 58 रन बनाए। इतना ही नहीं बल्कि वह अपनी टीम के टॉप स्कोरर भी रहे।
वी अरविंद ने भी 77 गेंद में 40 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से यानिक कारिया ने 26, डोमीनिक ड्रेक्स ने 29 और ओडियन स्मिथ ने 40 रन देकर दो-दो विकेट अपने नाम किए। तीन मैचों की यह सीरीज अगले महीने जिंबाब्वे में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी कर रही दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यूएई और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 जून को शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला जाएगा।
मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने सीरीज के पहले मैच में यूएई को हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अब मेहमानों को इस सीरीज पर अपना कब्जा करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर यूएई को अगर यह घरेलू वनडे सीरीज पर अपना नाम लिखना है तो उन्हें बचे दोनों के दोनों मैच वेस्टइंडीज को हराने होंगे।
ब्रेंडन किंग को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब वेस्टइंडीज के स्टार सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने अपने वनडे करियर का पहला शतक यूएई के खिलाफ ठोका। किंग को उनकी इस शानदार पारी की बदौलत यूएई के खिलाफ पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। बता दें कि वेस्टइंडीज के रन चेज में आधे से ज्यादा रन ब्रेंडन किंग ने ही बनाए थे। यूएई ने कैरेबियाई टीम को 203 रन का टारगेट दिया था। बहरहाल, किंग ने अकेले ही 112 रन जड़ दिए।
पहलगाम अटैक की रिपोर्टिंग को लेकर भारत ने सोमवार को कई पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज…
नई दिल्ली: पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा। लगातार हार के कारण राजस्थान के लिए प्लेऑफ का समीकरण भी गड़बड़ हो गया है,…
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे भारत में रोष में है। इस घटना में 26 टूरिस्टों ने अपनी जान गंवाई। इस घटना…
नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के इस बल्लेबाज ने 38 गेंद में…
नई दिल्ली: बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में संजीव सूर्यवंशी के घर 27 मार्च 2011 को एक बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम वैभव रखा गया। वैभव के जन्म…
जयपुर: बिहार की राजधानी पटना से लगभग 100 किलोमीटर दूर है समस्तीपुर, जिसके नाम का डंका बीती रात से क्रिकेट की दुनिया पर बज रहा है। वजह वैभव सूर्यवंशी हैं। समस्तीपुर…
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।…
दुबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में लगातार पांच टेस्ट मैचों में मैदान पर उतारने के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि इस शीर्ष तेज गेंदबाज को…