संयुक्त राष्ट्र ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक महिलाओं और लड़कियों पर प्रतिबंध लगे हुए हैं, तालिबान की सरकार को मान्यता देना 'लगभग असंभव' है। चीन और यूएई के इस कदम को पाकिस्तान के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। पाकिस्तान अब तक अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलवाने के नाम पर तालिबान को ब्लैकमेल कर रहा था। पाकिस्तान दबाव डाल रहा था कि तालिबान टीटीपी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे तभी चीन और यूएई जैसे उसके दोस्त देश मान्यता दें लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तालिबान ने साफ कह दिया है कि टीटीपी आतंकी पाकिस्तान में मौजूद हैं। तालिबान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर कई बार झड़प हो चुकी है।