स्पेस में सुनीता विलियम्स ने लगाया 'बगीचा', 50 दिनों से स्पेस में फंसीं, वापसी को लेकर नासा ने दिया ये जवाब
Updated on
26-07-2024 01:25 PM
वॉशिंगटन: बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस में गई थीं। मूल रूप से उनका मिशन 10 दिनों का होना था, लेकिन वह स्पेस में पिछले 50 दिनों से फंसी हुई हैं। उनके स्पेस में रहने की गिनती लगातार जारी है। हीलीयम लीक की एक श्रृंखला के बाद बोइंग स्टारलाइनर के प्रोपल्शन सिस्टम में खराबी देखी गई थी। नासा का कहना है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। यहां वह छह जून से सात अंतरिक्ष यात्रियों वाले दल के साथ मिलकर विभिन्न प्रयोग और स्पेस स्टेशन के रखरखाव में लगे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियरों ने जांच के बाद पता कर लिया है कि आखिर समस्या कैसे हुई? हालांकि इसके बावजूद अभी भी सुनीता विलियम्स के रिटर्न की कोई तारीख तय नहीं हुई है। सुनीता विलियम्स पहले भी स्पेस में जा चुकी हैं। यह उनका तीसरा स्पेस मिशन है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में इस दौरान उन्होंने पौधे उगाए हैं। वह एक 'बगीचा' बनाने में लगी है। इससे जुड़े उन्होंने कई प्रयोग किए जो यह समझने में महत्वपूर्ण होगा कि आखिर माइक्रोग्रैविटी में पौधे कैसे बढ़ते हैं और क्या प्रतिक्रिया करते हैं। यह जानकारी भविष्य के स्पेस मिशन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
स्पेस में अल्ट्रासाउंड भी किया
सुनीता विलियम्स और विल्मोर ने अल्ट्रासाउंड उपकरण के इस्तेमाल से नस स्कैन में भी भाग लिया। जमीन पर मौजूद डॉक्टरों ने रियल टाइम से इसकी निगरानी की। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने बारी-बारी एक दूसरे की गर्दन, कंधे और पैरों की नसों की स्कैनिंग की। विल्मोर ने स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक की नसों को भी स्कैन किया। शोधकर्ताओं को यह समझने में मदद मिली की माइक्रोग्रैविटी में मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है।
कब होगी वापसी?
नासा ने घोषणा की है कि स्टारलाइनर के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए वापसी की कोई भी तारीख तय नहीं हुई है। वर्षों की देरी के बाद बोइंग स्टारलाइनर 5 जून को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से उड़ा था। लेकिन उड़ान के दौरान अंतरिक्ष यान को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसमें पांच हीलियम लीक और थ्रस्टर्स की खराबी शामिल थी। नासा और बोइंग का कहना है कि भले ही जमीनी परीक्षण पूरा हो चुका है, लेकिन वापसी की उड़ान के लिए अभी भी कोई तारीख तय नहीं है।
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…