ग्रीष्मावकाश समाप्त, न्यायालयों में शुरू हुआ नियमित कामकाज, महीनेभर बाद लौटी रौनक
Updated on
13-06-2023 12:19 AM
इंदौर। करीब एक महीने बाद हाई कोर्ट, जिला कोर्ट की रौनक सोमवार से फिर लौट आई। 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत थी। इसके तुरंत बाद न्यायालयों में ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया था जो सोमवार यानी 12 जून को समाप्त हो गया। ग्रीष्मावकाश में सूना नजर आ रहा जिला न्यायालय परिसर अब सोमवार से एक बार फिर वकील और पक्षकारों से गुलजार हो गया।
इधर हाई कोर्ट में भी नियमित सुनवाई शुरू हो गई। ग्रीष्मावकाश के दौरान सिर्फ सोमवार और गुरुवार को ही सुनवाई हो रही थीं। इनमें भी सिर्फ अर्जेंट मामले ही सुने जा रहे थे। जिला न्यायालय में 80 से ज्यादा न्यायालय लगते हैं। कहने को ग्रीष्मावकाश में आपराधिक मामलों की नियमित सुनवाई जारी रहती है लेकिन वकीलों के शहर के बाहर होने की वजह से इनमें भी ज्यादातर मामलों में सिर्फ तारीख आगे बढ़ती है।
दशकों पुरानी परंपरा है
न्यायालयों में ग्रीष्मावकाश की परंपरा दशकों पुरानी है। वरिष्ठ अभिभाषकों के मुताबिक यह परंपरा आजादी के पहले शुरू हुई थी। उस वक्त ज्यादातर न्यायालयों में ब्रिटिश न्यायाधीश नियुक्त होते थे। न्यायालय कक्षों में आज की तरह अत्याधुनिक सुविधाएं भी नहीं होती थीं। यही वजह थी कि गर्मी की वजह से न्यायाधीशों के लिए काम करना मुश्किल होता था। वर्तमान में तो न्यायालय कक्ष अत्याधुनिक बन गए हैं। आवागमन भी सुगम हो गया है।
आइस्क्रीम पार्टी के साथ हुई थी ग्रीष्मावकाश की शुरुआत
हाई कोर्ट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मावकाश के ठीक पहले अंतिम कार्यदिवस पर आइस्क्रीम पार्टी आयोजित हुई थी। अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायमूर्तिगण भी इस पार्टी में शामिल हुए और आइस्क्रीम का आनंद लिया था। परंपरागत तरीके से आयोजित इस पार्टी का आयोजन हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से होता है। वरिष्ठ अभिभाषकों के अनुसार आइस्क्रीम पार्टी आयोजित करने की परंपरा भी दशकों पुरानी है। कोरोनाकाल में यह सिलसिला जरूर टूटा लेकिन अब यह फिर शुरू हो गया है।
- भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह भोपाल l रंगोत्सव के अवसर पर *"होली मिलन समारोह"* प्रतिवर्षानुसार इस भी भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नेहरु नगर पुलिस लाईन…
पूरे मध्यप्रदेश में शुक्रवार को होली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। उज्जैन में शुक्रवार तड़के सबसे पहले महाकाल ने होली खेली। पुजारियों ने उन्हें गुलाल लगाया। उज्जैन में…
मध्यप्रदेश में सरकारी गेहूं की खरीदी शनिवार से शुरू होगी। राजधानी में कुल 60 सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में गेहूं की अच्छी आवक…
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक डॉ. मधु शर्मा न केवल रेलवे की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं, बल्कि समाज सेवा में भी समर्पित…
भोपाल में जोन-1 की एडिशनल डीसीपी रश्मि दुबे और एसीपी सुरभी मीणा सहित क्राइम ब्रांच की टीम ने निलंबित टीआई जितेंद्र गढ़वाल के कहने पर निलंबित एएसआई पवन रघुवंशी को…
भोपाल। अप्रैल माह से लागू हो रहे समर शेड्यूल से पहले ही भोपाल से प्रयागराज, जयपुर एवं गोवा उड़ान अस्थाई रूप से बंद हो रही है। भोपाल से रायपुर एवं हैदराबाद…