Select Date:

PBKS की स्ट्रेंथ और वीकनेस:हर्षल के आने से रबाडा-अर्शदीप को मिली मजबूती, बड़े बैटर्स का फॉर्म बढ़ा रहा परेशानी

Updated on 19-03-2024 02:35 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टाइटल कभी न जीत सकने वाली टीमों में शामिल पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी इस बार शिखर धवन करेंगे। टूर्नामेंट शुरू होने में 3 ही दिन की देरी है और टीम की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं।

PBKS 23 मार्च को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना होमग्राउंड मोहाली में करेगी। पंजाब में अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाज हैं, जिनसे बॉलिंग मजबूत नजर आ रही है। लेकिन फिनिश करने वाले खिलाड़ियों की अब भी कमी है।

 IPL 2024 सीरीज में आज बात पंजाब किंग्स की स्ट्रेंथ और वीकनेस की।

नए खिलाड़ियों के आने से मजबूत हुई टीम
पंजाब ने पिछली ऑक्शन में राइली रुसो, हर्षल पटेल और क्रिस वोक्स जैसे बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे। 2 विदेशी और 5 अनकैप्ड समेत 8 प्लेयर्स खरीदने पर 24.95 करोड़ रुपए खर्च किए।

हर्षल पटेल के आने से डेथ ओवर्स में टीम की गेंदबाजी घातक हो गई। टीम में अर्शदीप, रबाडा, नाथन एलिस, वोक्स और सैम करन जैसे गेंदबाज भी मौजूद हैं। बैटिंग में धवन, राइली रुसो, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे नाम हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान),
 प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायड़े, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट: ऋषि धवन

स्ट्रेंथ

  • शानदार पेस अटैक: अर्शदीप, रबाडा और वोक्स नई गेंद से कमाल कर सकते हैं। वहीं डेथ ओवर्स के लिए टीम में हर्षल और करन मौजूद हैं। इनके अलावा एलिस, ऋषि धवन और विद्वत कवरेप्पा जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं।
  • ऑलराउंडर्स भी दमदार: करन, वोक्स लिविंगस्टन और सिकंदर रजा के साथ ऋषि धवन और हर्षल जैसे ऑलराउंडर्स टीम में हैं। इनके अलावा अनकैप्ड प्लेयर मिलाकर टीम के कुल 12 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर लेते हैं।
  • बैकअप खिलाड़ियों की कमी नहीं: टीम में हर बैटिंग और बॉलिंग पोजिशन पर मजबूत खिलाड़ी के साथ मजबूत ऑप्शन भी मौजूद है। कोई खिलाड़ी इंजरी के कारण अगर लीग से बाहर होता है तो टीम को बाकी टीमों के मुकाबले ज्यादा समस्या नहीं होगी।

वीकनेस

  • विदेशी खिलाड़ियों में निरंतरता नहीं: करन, बेयरस्टो और लिविंगस्टन जैसे विदेशी खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी है। जो टीम के लिए चिंता का विषय है। राइली रूसो भी SA20 के पिछले सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
  • मिडिल ऑर्डर कमजोर, नए खिलाड़ी: टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर है। इतना ही नहीं, फिनिशर के रोल में जितेश शर्मा खुद को साबित नहीं कर सके हैं। टीम में अधिकतर खिलाड़ी नए हैं। जो दबाव में आ सकते हैं।
  • स्पिन गेंदबाजी में बड़ा नाम नहीं: टीम के स्पिन बॉलिंग अटैक में कोई बड़ा नाम नहीं है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी राहुल चाहर और हरप्रीत बरार पर हैं। जो खुद को स्थापित नहीं कर सके हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
 27 November 2024
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
 27 November 2024
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
 27 November 2024
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
 27 November 2024
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
 27 November 2024
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
Advertisement