जरा हटके-जरा बचके, ये है बिहार! मुजफ्फरपुर में बिक गया उर्दू स्कूल, सरकारी स्टाफ ने भू-माफिया के साथ मिलकर कर दिया कांड
Updated on
01-07-2023 06:46 PM
मुजफ्फरपुर : कभी इंजन चोरी हो जाता है तो कभी रेल पुल। ये तो चोरों का काम है। राजस्वकर्मियों के साथ मिल कर भू-माफिया कभी स्टेट हाइवे, कभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन तो कभी पोस्ट ऑफिस की जमीन बेच दे रहे हैं। ताजा मामला मीनापुर से सामने आया है, जहां एक सरकारी उर्दू स्कूल की जमीन को बेच दिया गया। सरकारी स्कूल बिकने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
बिक गया मीनापुर उर्दू स्कूल
मीनापुर उर्दू स्कूल जिस जमीन में बना है, उस जमीन को महंत रामकिशोर दास की ओर से स्कूल के लिए दान दिया गया था, लेकिन महंत के बेटे ने भू-माफिया की मिलीभगत से स्कूल की जमीन को ही बेच दिया। मीनापुर प्रखंड के मझौलिया पंचायत के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, ब्रांडा को जमीन दान देने वाले महंत रामकिशोर दास के बेटे ने ही गांव के आदम खान को बेच है।
स्कूल एक्सपेंशन का पैसा लौटा
ग्रामीणों का कहना हैं कि महंत रामकिशोर दास छपरा के रहने वाले थे। जिन्होंने अपनी इस जमीन को दान दिया था। इस जमीन पर स्कूल बना हुआ है। लेकिन अब उनके बेटे ने इस जमीन को बेच दिया। खाता नंबर 505 खेसरा नंबर 263 रकवा 47 डिसमिल जमीन पर स्कूल बना है, जिसे अब आदम खान ने खरीद लिया है। जमीन बिक्री का खुलासा तब हुआ जब स्कूल कि ऊपरी कि मंजिल निर्माण के लिए पैसा आया। तब आदम खान ने ये कहते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया कि इस जमीन को उसने खरीद लिया है। जिससे स्कूल के विस्तार के लिए आया पैसा वापस हो गया।
अब जांच की बात कर रहे अफसर
स्थानीय लोगों का कहना हैं कि पिछले काफी समय से यहां विद्यालय चल रहा है, इसमें 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। 400 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। ऐसे में स्कूल की जमीन बिक जाने कि सूचना से ग्रामीण हैरान-परेशान हैं। हालांकि, स्थानीय मुखिया ने बताया कि जमीन के खरीदार आदम खान से बात करेंगे। उन्हें मनाएंगे कि जमीन वापस कर दें। इस विद्यालय को बचा लें। वहीं, पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। स्कूल की जमीन को कोई कैसे बेच सकता है। पूरे मामले की जांच करेंगे। फिर जिसकी लापरवाही सामने आती है, उस पर उचित कार्रवाई करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…