Select Date:

राज्य शासन का प्रयास विकास और विश्वास को बढ़ावा देना है : कवासी लखमा

Updated on 13-06-2023 10:58 PM

नारायणपुर । वाणिज्य कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने मंगलवार को ओरछा विकासखण्ड में विभिन्न निर्माण एवं विकास मूलक कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होने शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अतंर्गत लाभांवित हितग्राहियों को चेक एवं अन्य प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर अपने संबोधन में कवासी लखमा ने कहा कि विगत साढ़े चार वर्शो में राज्य सरकार ने किसानों एवं आमलोगो के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लाभांवित किया है। वर्तमान सरकार ने सत्ता संभलते ही किसानों के कर्ज माफ की। इसके अलावा किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रूपये पर धान खरीदी प्रारंभ की इस वर्ष से अब 2800 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की जाएगी। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के साथ साथ इस जिले के लिए अनेक निर्णय लिये है। इसके तहत् इस जिले में कोहकामेटा और छोटेडोंगर को तहसील बनाया गया है। इस अबुझमाड़ क्षेत्र को सरकार ने सर्वे कराकर लोगो को पट्टा देने का कार्य कर जमीन का मालिकाना हक प्रदान किये हैं। यहां विकास के कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र मे लोगो को पीने का पानी, बिजली, तेंदू पत्ता बोनस दिया जा रहा हैं, वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को  जाति प्रमाण भी प्रदान किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि विकास और विश्वास को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए मूल भूत सुविधाओं के साथ साथ आम आदमी की जरूरतों पर विशेश ध्यान दिया जा रहा हैं। शासन द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप एक ओर जहां लोगो का पलायन रूका है, वहीं लोंगो को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को पढ़नेे के लिए स्कूल, आश्रम खोले जा रहे है। वहीं बिजली पानी के सुविधा के साथ साथ खाद्यान, सड़क, पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी वर्गो के विकास और कल्याण को ध्यान में रखते हुए योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों की स्थापना कर बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था की जा रही है ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के बच्चे भी अन्य प्रदेशों के बच्चों भांति उच्च पदों पर आसीन हो सकें।

इस अवसर पर दौरान छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभांवित करना है। राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रारंभ की गई है, जिससे राज्य के युवा लाभांवित हो रहे है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा सिरहा, गुनिया, बैगा, पुजारी, गायता को सहायता राशि प्रदान की जा रही है, वहीं राजीव युवा मितान क्लब को खेल एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा अबुझ़माड़ क्षेत्र में मसाहती पट्टा प्रदान कर लोगों को शासन की अनेक योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा 65 प्रकार से भी अधिक वनोपज की खरीदी की जा रही है। शासन की दूरगामी सोच के फलस्वरूप रीपा की स्थापना की गई है, जिससे गांवों में छोटे छोटे रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी एंव रजनू नेताम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडीराम वड्डे, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओरछा श्रीमती मालती नुरेटी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर श्रीमती सविता बघेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा शंकरलाल वड्डे, अबुझमाड़ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती कमली लेकाम, रजनू नेताम, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अजीत वसन्त, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, जिला पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, डिप्टी कलेक्टर अभयजीत मण्डावी सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरण
प्रदेश के वाणिज्य कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज प्रवास के दौरान शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक एवं कल्याणकारी योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरण किये। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् चार हितग्राहियों को चेक वितरण किये, वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रवेशी बच्चों को जाति प्रमाण पत्र एवं स्कूल बैग तथा शालेय गणवेश तथा पठ्य पुस्तक का वितरण किया। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को टूलकिट का भी वितरण, कृशि विभाग के माध्यम से 9 हितग्राहियों को धान बीज वितरण, 8 हितग्राहियों को रागी बीज वितरण, 10 किसानों को अरहर बीज का वितरण किया गया। इसके अलावा सौर सुजला योजना फेस 7 के तहत् 26 हितग्राहियों को 76 लाख 77 हजार से अधिक रूपये की अनुदान राशि का वितरण किया गया। वहीं वन विभाग के तेंदू पत्ता संगा्राहकों के 3 हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। साथ ही एक हितग्राही को 6 लाख रूपये का जनहानी मुआवजा प्रदान किया गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 January 2025
दुर्ग। शासन की जनकल्याणकारी योजनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन हितग्राहियों को आवास का आबंटन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में ऐसे नागरिक जो झुग्गी…
 23 January 2025
दुर्ग । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा सडक दुर्घटना में बिना हेलमेट की वजह से होने वाली मौत को रोकने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग दिये गये निर्देश के तारत्यम में ऋचा…
 23 January 2025
रायपुर। पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उईके बुधवार को मनोहर गौशाला खैरागढ़ के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) के देवेंद्रनगर स्थित निज निवास पहुंची। उन्होंने करीब 2 घंटे तक घर में रहकर…
 23 January 2025
रायपुर। आमासिवनी स्थित सुधा ओपन स्कूल ने 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती को धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में स्कूल के…
 23 January 2025
नारायणपुर। देश- विदेश में विख्यात पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी को एक बार फिर नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसी बीच अब उनकी सुरक्षा को लेकर भी कई…
 23 January 2025
रायपुर। रायपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए हाण्डीपारा इलाके से एक युवक को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या…
 23 January 2025
महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में अवैध धान खरीदी, परिवहन व भंडारण पर खाद्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम…
 23 January 2025
भिलाई। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई द्वारा 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे 76 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की…
 23 January 2025
बीजापुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों स्टेट हाइवे पर मौत का सामान बिछा रखा था। बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाई थी, जिसे…
Advertisement