Select Date:

टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप करने की अटकलें, आईपीएल से इस फॉर्मेट में तय होगा विराट कोहली का भविष्य

Updated on 16-03-2024 01:16 PM
नई दिल्ली: आईपीएल का नया सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और इस बीच चर्चा के केंद्र में इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट कोहली पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती के साथ-साथ इस बार उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी सभी की निगाह होगी। इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि अगर वह इस आईपीएल में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन नहीं कर पाएं तो उनका अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल होगा।

नए प्लेयर्स ने ठोका है दावा

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के बनाने के लिए विराट को आईपीएल में बड़े स्कोर बनाना निहायती जरूरी है। वो इसलिए क्योंकि पिछले कुछ महीनों में कुछ अन्य खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। विराट जनवरी में घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं।

पारिवारिक कारणों से वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे। स्टेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके लिए रन बनाना बहुत अहम है क्योंकि इससे वह विश्व कप से पहले अच्छी स्थिति में होंगे। कई सारे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में ऊंची छलांग लगाई है क्योंकि उन्होंने ब्रेक लिया था और ऐसे कई दावेदार हैं जिन्हें विश्व कप टीम में शामिल करना संभव है।'

अनुभव की भी होगी जरूरत

विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से केवल दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। स्टेन ने कहा कि जब चयनकर्ता भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठेंगे तो कोहली का अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, 'मैं रन की संख्या को ऐसे ही देखता हूं जैसे आप किसी के बैंक में राशि देखते हैं। विराट ने इतने वर्षों में रनों का अंबार लगाया है जो विश्व कप की टीम चुनने में उनके लिए फायदेमंद होगा। चयनकर्ता टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे जो पहले भी इसमें खेल चुका हो और अच्छा प्रदर्शन कर चुका हो और विराट ऐसा कर चुके हैं।'


फॉर्म की होगी परख: बद्रीनाथ

ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली अभी तक अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि ब्रेक से जब वह लौटेंगे तो मानसिक रूप से तरोताजा होंगे और आईपीएल में इसका फायदा मिलेगा। आईपीएल के इतिहास में सभी 16 सत्र एक ही टीम आरसीबी के लिए खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी कोहली के लिए बद्रीनाथ ने कहा, 'वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे। टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में उनके फॉर्म की परख होगी और काफी हाइप बनाई जाएगी। अगले साल मेगा नीलामी होनी है तो वह आरसीबी को जिताने की कोशिश करेंगे।'

नंबर्स गेम
- 5 पिछले टी20 वर्ल्ड कप में से चार में हाईएस्ट स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं विराट कोहली।
- 973 रन बनाए थे विराट कोहली ने 2016 के सीजन में, जो एक सीजन में सर्वाधिक रन का रेकॉर्ड है।

फिर साबित करनी होगी योग्यता

विराट कोहली कुछ दिनों से मैदान पर नहीं है लेकिन उन्हें लेकर जो अटकलें लग रही हैं वह जरूर उन्होंने ने भी सुनी होंगी। ऐसे में आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आईपीएल का आगामी सीजन अतिरिक्त दबाव वाला होगा। आईपीएल में विराट ने हमेशा ही रन बनाए हैं लेकिन इस सीजन उन्हें खुद को साबित करने के लिए रन बनाने होंगे। हालांकि विराट पिछले कुछ समय से लय में थे लेकिन दबाव में लय टूटने का भी डर बना रहेगा। विराट ने कभी खुद को टी20 विश्व कप के लिए खुद को अनुपलब्ध नहीं बताया है यानी वह अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें चयन के लिए नए सिरे से खुद की योग्यता साबित करनी होगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
 27 November 2024
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
 27 November 2024
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
 27 November 2024
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
 27 November 2024
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
 27 November 2024
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
Advertisement