अनुभव की भी होगी जरूरत
विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से केवल दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। स्टेन ने कहा कि जब चयनकर्ता भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठेंगे तो कोहली का अनुभव उनके लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, 'मैं रन की संख्या को ऐसे ही देखता हूं जैसे आप किसी के बैंक में राशि देखते हैं। विराट ने इतने वर्षों में रनों का अंबार लगाया है जो विश्व कप की टीम चुनने में उनके लिए फायदेमंद होगा। चयनकर्ता टीम में ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहेंगे जो पहले भी इसमें खेल चुका हो और अच्छा प्रदर्शन कर चुका हो और विराट ऐसा कर चुके हैं।'फॉर्म की होगी परख: बद्रीनाथ
ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली अभी तक अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी से नहीं जुड़े हैं। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि ब्रेक से जब वह लौटेंगे तो मानसिक रूप से तरोताजा होंगे और आईपीएल में इसका फायदा मिलेगा। आईपीएल के इतिहास में सभी 16 सत्र एक ही टीम आरसीबी के लिए खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी कोहली के लिए बद्रीनाथ ने कहा, 'वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे। टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में उनके फॉर्म की परख होगी और काफी हाइप बनाई जाएगी। अगले साल मेगा नीलामी होनी है तो वह आरसीबी को जिताने की कोशिश करेंगे।'नंबर्स गेम
- 5 पिछले टी20 वर्ल्ड कप में से चार में हाईएस्ट स्कोरर बल्लेबाज रहे हैं विराट कोहली।
- 973 रन बनाए थे विराट कोहली ने 2016 के सीजन में, जो एक सीजन में सर्वाधिक रन का रेकॉर्ड है।