Select Date:

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 159% का भारी मुनाफा, इसलिए सरकार इसे जारी करने से डर रही है?

Updated on 18-11-2024 01:01 PM
चालू वित्त वर्ष का आधा से ज्यादा साल बीत चुका है। लेकिन अभी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की एक भी किश्त नहीं आई है। यहां तक कि दिवाली और धनतेरस में भी इसकी किश्त नहीं आई। अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारी कहने लगे हैं कि यह पैसे जुटाने का महंगा टूल है। हिंदू बिजनेस लाइन ने इस बारे में एक रिपोर्ट लगाई है।

कभी बड़े जोश-ओ-खरोश से लाया गया सॉपरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार के लिए जी का जंजाल बन गया दिखता है। तभी तो चालू वर्ष के दौरान अभी तक इसकी एक भी किश्त नहीं आई है। यहां तक कि दिवाली और धनतेरस में भी नहीं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा जाता है तो वे इस पर कुछ बोलने की बजाय इसे टाल जाते हैं। अभी पिछले दिनों जो बॉन्ड मैच्योर हुआ, उस पर निवेशकों को 159 फीसदी का भारी रिटर्न मिला है।

सरकार ने साल 2026-17 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का तीसरा निर्गम (SGB 2016-17 Series III) लाया था। इसे 17 नवंबर 2026 को जारी किया गया था। इसकी मैच्योरिटी बीते 16 नवंबर को हुई है। इस दिन जिन्होंने बॉन्ड को भुनाया, उन्हें 159 फीसदी का भारी मुनाफा हुआ है। मतलब कि साल 2016 में इसका प्रति ग्राम इश्यू प्राइस 3007 रुपये था। इसे भुनाने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 7,788 रुपये मिले। मतलब कि हर ग्राम पर 4,781 रुपये का लाभ।


इस साल एसजीबी आएगा? इस सवाल पर वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह रकम जुटाने का एक बहुत महंगा टूल साबित हो रहा है। इस वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए जो बोरोइंग कैलेंडर जारी किया गया है, उसमें एसजीबी का कोई उल्लेख नहीं है। उस अधिकारी का कहना है कि यह कोई सामाजिक सुरक्षा योजना नहीं है कि इसे जारी ही किया जाए।


एसजीबी की अंतिम किश्त (FY 2023-24 Series IV) 21 फरवरी को जारी की गई थी। साल 2023-24 के दौरान इस बॉन्ड से कुल 27,031 करोड़ रुपये (44.34 टन) जुटाए गए थे। इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी। तब से अब तक कुल 67 किश्त आ चुके हैं। इनके माध्यम से सरकार ने अब तक कुल 72,274 करोड़ (146.96 टन) रुपये जुटाए हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करने का एक तय पैमाना है। इसकी कीमत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा 999 शुद्धता वाले गोल्ड की तीन दिन की वैल्यू के सामान्य औसत के आधार पर तय होती है। इस स्कीम में परिपक्वता पर सोने की बाजार कीमत तो मिलती ही है, निवेश करने पर अभी सालाना 2.5 फीसदी सालाना ब्याज भी दिया जा रहा है। ब्याज की यह रकम हर 6 महीने के आधार पर दी जाती है। यही सरकार के लिए जी का जंजाल बन रहा है।


केंद्र सरकार ने इस साल का बजट जब पेश किया था, तभी इस पर कैंची चला दी गई थी। उसमें संकेत दे दिया गया था कि अब पहले के मुकाबले कम गोल्ड बॉन्ड जारी होंगे। अब सरकारी अधिकारी भी दबे-छुपे स्वीकार करने लगे हैं कि यह पैसे जुटाने का महंगा टूल है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 November 2024
नई दिल्‍ली: भारत और चीन दोनों के लिए मजबूत होता डॉलर 'कांटे' की तरह चुभने लगा है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़ोतरी से भी चिंता पैदा हुई…
 18 November 2024
नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया पर एक यूजर ने जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिडिल क्लास के लिए राहत की गुहार लगाई तो उनकी अपील ने सबका ध्यान खींचा। 'एक्‍स' पर…
 18 November 2024
चालू वित्त वर्ष का आधा से ज्यादा साल बीत चुका है। लेकिन अभी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की एक भी किश्त नहीं आई है। यहां तक कि दिवाली और धनतेरस…
 18 November 2024
नई दिल्ली: इस साल बारिश का मौसम लंबा खिंचा है। शायद यही वजह है कि अभी तक उत्तर भारत में ठंड का ठीक से आगमन नहीं हुआ है। लेकिन दिल्ली…
 18 November 2024
नई दिल्ली: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट डेवलप करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड (Enviro Infra Engineers Limited) का आईपीओ आने वाला है।…
 18 November 2024
बेंगलुरु: लोग पैसा बचाने के लिए क्या नहीं करते हैं। किसी शहर के मुख्य इलाके में यदि मकान का किराया महंगा है तो वैसे इलाके में शिफ्ट कर जाते हैं…
 17 November 2024
नई दिल्ली: इन दिनों क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। 10 से 15 मिनट से लगभग हर जरूरत का सामान घर पर डिलीवर करने वाली इन कंपनियों…
 17 November 2024
नई दिल्ली: इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। यह कब से लागू होगा, अभी इसके बारे में केंद्र सरकार की ओर से कोई स्पष्ट…
 17 November 2024
नई दिल्ली: इस समय 'खुशबू' का कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस सेक्टर में बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ छोटे-छोटे भी काफी प्लेयर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण…
Advertisement