Select Date:

दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत, WTC Final की रेस में लगाई लंबी छलांग, भारत पर बढ़ा जीत का दबाव

Updated on 24-10-2024 12:31 PM

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में लंबी छलांग लगाई है. अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया. मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान टीम को जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य दिया था, जो दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही उसने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच मीरपुर में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन समेटा. इसके बाद उसने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए. इस तरह उसे 202 रन की लीड मिली. बांग्लादेश ने इसके बाद दूसरी पारी में सुधरा प्रदर्शन किया. उसने मेहदी हसन मिराज (97) की बदौलत दूसरी पारी में 307 रन बना. लेकिन यह ऐसा स्कोर नहीं था कि दक्षिण अफ्रीका को तंग किया जा सके.


दक्षिण अफ्रीका का एशियाई देशों में चौथी पारी में बैटिंग का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उसकी छवि भी चोकर्स की रही है. ऐसे में बांग्लादेश के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनकी टीम शायद कोई कमाल करे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस बार उसे कोई मौका नहीं दिया. उसने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह सिर्फ तीसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने एशियन पिचों पर 100 रन से बड़ा लक्ष्य हासिल किया है. उसने इससे पहले 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ ही मीरपुर में 205 रन का लक्ष्य हासिल किया था.


छठे से चौथे नंबर पर पहुंची अफ्रीकी टीम


दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस जीत से 12 अंक का फायदा हुआ है. अब डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 40 अंक और 47.62 विनिंग परसेंट हैं. अब वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका इस मैच से पहले 38.89 विनिंग परसेंट के साथ छठे नंबर पर था. अफ्रीकी टीम ने इस जीत के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है.


भारत पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर


भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 98 अंक और 68.06 विनिंग परसेंट के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया (62.50 विनिंग परसेंट) दूसरे और श्रीलंका (55.56) तीसरे नंबर पर हैं. इन तीनों टीमों के बाद दक्षिण अफ्रीका चौथे नंबर पर है. चारों टीमों के बीच ठीक-ठाक अंतर है. लेकिन यह अंतर हर मैच के साथ बदल रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराना जरूरी हो गया है. अगर भारतीय टीम मैच नहीं जीत पाती तो इससे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के रास्ते खुल सकते हैं.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
 22 November 2024
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को IPL की नीलामी सूची में फिर से शामिल कर लिया है। कुछ दिन पहले IPL के मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए 574…
 22 November 2024
IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है।…
 21 November 2024
बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। तीसरे क्वार्टर के…
 21 November 2024
क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 5 मैचों की यह सीरीज…
Advertisement